टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा प्रेग्नेंट हैं. चारु असोपा सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की पत्नी हैं. राजीव और चारु की इन दिनों खुशी का ठिकाना नहीं है. कपल समेत पूरा परिवार नन्हे मेहमान का इंतजार कर रहा है.
चारु ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में चारु असोपा साड़ी पहने नजर आ रही हैं. साड़ी में चारु असोपा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. चारु की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में चारु ने रेड कलर की साड़ी पहनी है. हाथों में चूड़ियां, बिंदी, कानों में लॉन्ग ईयरिंग्स, हेयरबन में चारु खूबसूरत दिख रही हैं. चारु ने मिनिमल मेकअप किया है.
चारू की इस रेड साड़ी में उनका बेबी बंप साफ नजर आता है. बेबी बंप को हाथ लगाते हुए चारु ने पोज भी दिया है. चारु की इन तस्वीरों पर कमेंट कर फैंस उनकी डिलीवरी डेट के बारे में पूछ रहे हैं. वे कहते हैं कि अब उनसे इंतजार नहीं हो रहा है.
चारु के फैंस ही नहीं, खुद कपल को भी बच्चे का बेहद इंतजार है. सुष्मिता सेन और उनकी दोनों बेटियां भी आने वाले नए मेहमान का दीदार करने को बेसब्र हैं. चारु अपनी ननद सुष्मिता से अच्छा रिलेशन शेयर करती हैं.
चारु ने इससे पहले भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें साझा की हैं. चारु ने एथनिक और वेस्टर्न हर आउटफिट में तस्वीरें क्लिक कराई हैं. चारु ने बॉडी फिटेड स्लाइलिश गाउन में मैटरनिटी फोटोशूट भी कराया है. जिसमें उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हुआ.
चारु असोपा सोशल मीडिया और यूट्यबू पर एक्टिव रहती हैं. वे यूट्यूब चैनल पर अपने डेली रूटीन और प्रेग्नेंसी से जुड़ी चीजों के बारे में अपडेट देती रहती हैं. चारु के व्लॉग को अच्छे खासे व्यूज मिलते हैं.