scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कौन हैं सुष्मिता सेन की भाभी? 'मेरे अंगने में' फेम एक्टर संग टूटी थी सगाई

चारू और सुष्मिता
  • 1/8

सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो आज 16 जून को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं. चारू की शादी राजीव सेन के साथ हुई है. दोनों साथ में काफी खुश हैं. चारू अब मां भी बनने वाली हैं. आइए एक नजर डालते हैं चारू की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर...

चारू
  • 2/8

राजीव सेन से शादी और रिलेशनशिप से पहले वो चारू मेरे अंगने में फेम एक्टर नीरज मालवीय संग रिश्ते में थीं. दोनों की 2016 में  सगाई भी हो गई थी और शादी करने वाले थे. लेकिन फिर अचानक उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. 

चारू
  • 3/8

चारू ने अपने ब्रेकअप के बारे में बात भी की थी. चारू ने कहा था- 'शादी की प्लानिंग में ऊपर-नीचे होता है. मुझे लगता है कि हमें थोड़ा सहनशील हो सकते थे और अपने बीच की दिक्कतों पर काम कर सकते थे. मैं डेढ़ साल तक दुखी रही. अलग होने के बाद जो मेरा हाल हुआ है वो मैं ही जनती हूं.'   

Advertisement
चारू
  • 4/8

चारू असोपा के काम की बात करें तो वो टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शो अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो से अपने करियर की शुरुआत की थी. शो में उनका छोटा सा रोल था. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी गेस्ट अपीरियंस दी.
 

चारू
  • 5/8

चारू को पहचान शो बालवीर से मिली. इसमें वो परी के रोल में थी. उन्होंने  देवों के देव महादेव, लव बाय चांस, दीया और बाती हम और गुमराह जैसे शोज में काम किया. शो मेरे अंगने में से चारू को घर-घर में फेम मिला.

चारू
  • 6/8

चारू ने कई पॉपुलर शोज में काम किया है. टशन-ए-इश्क, अकबर का बल बीरबल, विक्रम बेताल, करण संगिनी, लाडो 2 जैसे शोज भी शामिल हैं. हालांकि, चारू को लीड रोल में नहीं देखा गया.
 

चारू
  • 7/8

चारू ने फिल्मों में भी किस्मत आजमाई है. वो Impatient Vivek और कॉल फॉर फन नाम की फिल्मों में दिखीं. कॉल फॉर फन में वो लीड रोल में थीं.    

चारू
  • 8/8

अब चारू अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वो राजीव सेन संग अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.  

फोटोज- चारू असोपा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement