स्वरागिनी फेम टीवी एक्ट्रेस हैली शाह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो 7 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. वो ससुराल सिमर का, शक्ति-अस्तित्व के एहसास की, इश्क में मरजावां 2 जैसे कई फेमस शो कर चुकी हैं.
लेकिन बीच में एक वक्त ऐसा भी आया था जब लोगों को लगा कि उनके पास काम नहीं हैं. वो जॉबलेस हो गई हैं. ऐसा तब हुआ जब उन्होंने ब्रेक लेने के बारे में सोचा. अब एक्ट्रेस ने इसी सब के बारे में बात की है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- '2017 में देवांशी रैपअप होने के बाद मैंने ब्रेक लेने के बारे में सोचा. और इस समय को मैं अपने और नेक्स्ट मूव प्लान करने के लिए चाहती थी. मैं एक ही जैसे रोल नहीं करना चाहती थी जो ऑफर हो रहे थे.'
'लेकिन तभी ही कुछ लोग कि अरे इसके पास काम नहीं है, इसको तो काम नहीं मिलता. ये बहुत परेशान करने वाला था. एक प्वॉइन्ट पर मेरी मां मुझसे कहने लगीं कि अगर मुझे ऑफर मिल रहे हैं तो मैं क्यों हां नहीं कर रहीं और लोगों का मुंह क्यों बंद नहीं कर देती.'
आगे उन्होंने कहा- 'एक समय ऐसा आया जब लोगों को लगा कि मैं बहुत ज्यादा चूजी हो गई , इसलिए अच्छा काम मुझे नहीं मिल रहा है.'
'कुछ लोगों ने सोचा कि मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी है. ये दुखी करता है, लेकिन मैं खुद से बोलने के बजाय अपने काम को बोलने दिया.'
हैली शाह ने कहा- 'मुझे समझ आया कि आपको प्यार करने वाले लोगों के अलावा कुछ ऐसे भी होते हैं जो आपके बारे में बुरी चीजें बोलते हैं. सोशल मीडिया ने आपको अपनी राय रखने की अनुमति दी है, लेकिन लोगों को लगता है कि वे बिना कुछ महसूस किए कि उनके शब्द किसी को कैसे प्रभावित कर सकते हैं वो कुछ भी कह सकते हैं. वे नहीं जानते कि रेखा कहां खींचनी है.'