सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर Malav Rajda और एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने एक बार फिर शादी कर ली है. दोनों ने शनिवार को अपने वचनों को दोबारा लिया और शादी के बंधन में बंध गए. इस सेलिब्रेशन में उनका बेटा अरदास भी शामिल हुआ था.
प्रिया आहूजा, सीरियल तारक मेहता... में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाती हैं. रीटा कल तक न्यूज चैनल में काम करती है. प्रिया आहूजा और Malav Rajda ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इनमें तारक मेहता... शो के स्टार्स को देखा जा सकता है.
प्रिया और मालव की शादी में सीरियल की नई और पुरानी दोनों सोनू यानी निधि भानुशाली और पलक सिधवानी को देखा गया. उनके साथ कुश शाह, जेनिफर मिस्त्री, अजहर शेख, समय शाह, सुनयना फौजदार, अम्बिका, Mandar Chandwadkar संग अन्य भी थे.
प्रिया ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'फेयरीटेल्स सही में सच होती हैं.' प्रिया आहूजा ने अपनी शादी के लिए बेबी पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे को चुना था. वहीं मालव सफेद कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट में नजर आए. उनके बेटे अरदास ने पिता मालव राजदा से मैच करके कपड़े पहने थे.
प्रिया आहूजा ने तारक मेहता के स्टार्स के अलावा अपनी और मालव की रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मालव, प्रिया की मांग में सिन्दूर भर रहे हैं. उनके किस करते हुए भी पोज दे रहे हैं.
मालव और प्रिया की शादी में एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने दोनों के बंधन को बांधा था. एक फोटो में वह दोनों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इस मौके पर पलक ने लैवेंडर कलर का लहंगा पहना था. वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
तस्वीरों में मालव राजदा को आर्म सपोर्ट पहने हुए भी देखा जा सकता है. शादी से पहले उन्हें चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्होंने इसे पहना था. तस्वीरों से साफ है कि प्रिया और मालव साथ में बेहद खुश हैं. मालव ने प्रिया के पोस्ट पर कमेंट करके यह भी कहा कि वह हर दस साल में उनसे शादी कर सकते हैं.
सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के स्टार्स सहित शो के फैंस भी प्रिया आहूजा और मालव राजदा को बधाईयां दे रहे हैं. मालव और प्रिया ने इससे पहले साल 2011 में शादी की थी. उनके बेटे अरदास का जन्म 2019 में हुआ था.