scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

तारक मेहता फेम निधि भानुशाली ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, देखे तस्वीरें

निध‍ि भानुशाली
  • 1/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम निध‍ि भानुशाली शो में सोनू भ‍िड़े के किरदार में नजर आती थीं. शो में उनकी एक्टिंग को भी बेहद सराहा गया है. निधि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. 

निध‍ि भानुशाली
  • 2/8

वैसे तो निधि अक्सर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करती नजर आती हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने पेट डॉग के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह रेत पर लेटी हुई हैं और अपने टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं.

निध‍ि भानुशाली
  • 3/8

इस पिक्चर को शेयर करते हुए निधि ने कैप्शन में लिखा, "हम बादलों को बदलते देख रहे हैं, और ये हमारा बदलना याद दिलाता है" उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां भी साझा कर रहे हैं.  

Advertisement
निध‍ि भानुशाली
  • 4/8

एक यूजर ने लिखा- तू तो बहुत बदल गई रे सोनू. एक और यूजर ने लिखा- ये जरूर उस टप्पू की शरारत है. कुछ यूजर्स ने निध‍ि की तारीफ भी की है. एक यूजर ने निध‍ि के लुक की प्रशंसा करते हुए लिखा- ब्यूटीफुल.

निध‍ि भानुशाली
  • 5/8

निधि भानुशाली इंस्टाग्राम पर अपने आर्टवर्क को भी साझा करती हैं. जिसे उनके प्रशंसकों द्वारा खूब सराहा जाता है. आपको बता दें निधि की काफी अच्छी फैंस फॉलोइंग है. उनके फैंस उनको अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेशुमार प्यार देते हैं.

निध‍ि भानुशाली
  • 6/8

इससे पहले निधि ने गोवा वेकेशन की फोटोज शेयर की थी, जहां वे बिकिनी में वाकई अट्रैक्टिव लग रही थीं. समुद्र के बीचों बीच ब्लैक बिकिनी में निधि का लुक काफी वायरल हुआ था. बता दें कि निधि के फैंस उनके सेप्टम पियर्सिंग और डेडलॉक पर भी फिदा हैं.  
 

निध‍ि भानुशाली
  • 7/8

आपको बता दें शो तारक मेहता में निधि ने छह साल तक काम किया, जिसके बाद उन्होंने खूब फैन फॉलोइंग हासिल की. अब फिलहाल उनकी जगह पलक सिधवानी सोनू भिड़े के किरदार को निभा रही हैं. 

निध‍ि भानुशाली
  • 8/8

picture credit: @_ninosaur \ इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement