तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम निधि भानुशाली शो में सोनू भिड़े के किरदार में नजर आती थीं. शो में उनकी एक्टिंग को भी बेहद सराहा गया है. निधि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
वैसे तो निधि अक्सर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करती नजर आती हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने पेट डॉग के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह रेत पर लेटी हुई हैं और अपने टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं.
इस पिक्चर को शेयर करते हुए निधि ने कैप्शन में लिखा, "हम बादलों को बदलते देख रहे हैं, और ये हमारा बदलना याद दिलाता है" उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां भी साझा कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- तू तो बहुत बदल गई रे सोनू. एक और यूजर ने लिखा- ये जरूर उस टप्पू की शरारत है. कुछ यूजर्स ने निधि की तारीफ भी की है. एक यूजर ने निधि के लुक की प्रशंसा करते हुए लिखा- ब्यूटीफुल.
निधि भानुशाली इंस्टाग्राम पर अपने आर्टवर्क को भी साझा करती हैं. जिसे उनके प्रशंसकों द्वारा खूब सराहा जाता है. आपको बता दें निधि की काफी अच्छी फैंस फॉलोइंग है. उनके फैंस उनको अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेशुमार प्यार देते हैं.
इससे पहले निधि ने गोवा वेकेशन की फोटोज शेयर की थी, जहां वे बिकिनी में वाकई अट्रैक्टिव लग रही थीं. समुद्र के बीचों बीच ब्लैक बिकिनी में निधि का लुक काफी वायरल हुआ था. बता दें कि निधि के फैंस उनके सेप्टम पियर्सिंग और डेडलॉक पर भी फिदा हैं.
आपको बता दें शो तारक मेहता में निधि ने छह साल तक काम किया, जिसके बाद उन्होंने खूब फैन फॉलोइंग हासिल की. अब फिलहाल उनकी जगह पलक सिधवानी सोनू भिड़े के किरदार को निभा रही हैं.