scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ये एक्टर्स ऑनस्क्रीन हैं शादीशुदा, रियल लाइफ में कुंवारे

मुनमुन दत्ता, नेहा मेहता
  • 1/7

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी शो लंबे समय से काफी पॉपुलर रहा है. इस शो की टीआरपी भी काफी शानदार चल रही है. बड़ी संख्या में दर्शक इस शो को पसंद करते रहे हैं. शो में मुंबई की गोकुलधाम सोसाइटी को लेकर दिखाया जाता है कि लोग किस तरह से साथ रहते हैं. इनमें काम करने वाले किरदारों को फैन्स काफी पसंद करते हैं, लेकिन कई स्टार्स हैं, जोकि असल जिंदगी में अनमैरिड हैं, लेकिन शो में वह शादीशुदा नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे स्टार्स के बारे में...

बावरी
  • 2/7

शो में बाघा के पीछे दीवानी बावरी से तो आप सभी वाकिफ होंगे. इन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. इनका असली नाम मोनिका भदोरिया है. अब यह इस शो का हिस्सा नहीं हैं. इन्होंने साल 2018 में इस शो को अलविदा कह दिया था.

डॉ. हाथी
  • 3/7

निर्मल सोनी इस समय शो में डॉ. हाथी का किरदार निभा रहे हैं. इनसे पहले यह किरदार कवि कुमार आजाद निभाते थे, लेकिन उनके निधन के बाद निर्मल ने उनकी जगह ली. इंडस्ट्री में लंबे समय से यह सक्रिय हैं. इसके बावजूद इन्होंने असल जीवन में अभी तक शादी नहीं की है. भारतीय जनता का मनोरंजन करने में यह शो अभी भी पीछे नहीं है. 

Advertisement
रोशन सिंह सोढ़ी
  • 4/7

रोशन सिंह सोढ़ी अपने चुलबुल और नटखट अंदाज के लिए काफी मशहूर हुए. हालांकि, गुरुचरण सिंह इस समय शो का हिस्सा नहीं हैं. गोकुलधाम सोसाइटी के यह 'असरदार सरदार' के नाम से जाने जाते थे. अब इनकी जगह किसी और ने ले ली है. रियल लाइफ में गुरुचरण भी सिंगल हैं. साल 2007 में इनके ऐड टाइम्स ऑफ इंडिया, हिन्दुस्तान टाइम्स और बिलबोर्ड्स में फीचर किए गए थे. यह एक सक्सेसफुल मॉडल भी हैं. 

अय्यर
  • 5/7

टीवी शो में तनुज, कृष्णन अय्यर की भूमिका निभा रहे हैं. वह गोकुलधाम सोसाइटी के रजनीकांत माने जाते हैं. वैसे तो शो में तनुज की शादी हो चुकी नजर आती है, लेकिन असल जिंदगी में वह अभी तक सिंगल हैं और काफी खुश भी हैं.

45 साल के तनुज ने साल 2012 में फिल्म 'फरारी की सवारी' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी हिट शो दिए. तनुज मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने मरीन कम्युनिकेशन में डिप्लोमा पूरा किया है. वह अपनी एक्टिंग की वजह से काफी मशहूर हैं और उन्हें साल 2014 में फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में भी नॉमिनेट किया जा चुका है.

बबीता जी
  • 6/7

एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी शो में बबीता अय्यर का किरदार निभा रही हैं. इसमें उनकी शादी कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर नामक एक साउथ इंडियन साइंटिस्ट से हुई है. हालांकि, असल जिंदगी में मुनमुन अभी तक सिंगल हैं. 33 साल की यह एक्ट्रेस अपनी शर्तों पर जीवन जीना पसंद करती हैं और वह अक्सर वेकेशन के लिए सोलो ट्रिप पर जाती स्पॉट होती हैं. वह बॉलीवुड फिल्में, जैसे 'हॉलिडे', 'ढिंचैक एंटरप्राइज' और 'मुंबई एक्सप्रेस' में भी दिखाई दे चुकी हैं. उन्होंने अंग्रेजी में मास्टर डिग्री पूरी की है और कई सामाजिक कार्यों में भी शामिल रही हैं.

अंजलि भाभी
  • 7/7

शो में नेहा मेहता, अंजलि मेहता का किरदार निभाती नजर आई थीं. ऑनस्क्रीन अंजलि शादीशुदा दिखाई दी थीं, लेकिन रियल लाइफ में अभी उनकी शादी नहीं हुई है. उन्हें काम में बिजी रहना काफी पसंद है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी पर आने वाले 'डॉलर बहू' नाम के शो से की थी. एक्ट्रेस गुजराती, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement