पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 28 जुलाई को 13 साल पूरे कर लिए हैं. शो की पूरी कास्ट एंड क्रू ने इसका जश्न मनाया. केक कट भी किया.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ट्विटर हैंडल से सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी केक कट करते दिख रहे हैं.
We really hope you enjoyed joining us in celebrating our 13th anniversary on #HasoHasaoDivas and Thank You So Much for all the wishes and your unconditional love & support.#TaarakMehtaKaOoltahChashmah #TMKOC pic.twitter.com/6YVEDE5IAY
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) July 29, 2021
शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए. बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पहला एपिसोड 28 जुलाई 2008 को ऑन एयर हुआ था.
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हम आशा करते हैं कि आपने #HasoHasaoDivas पर, शो की 13वीं एनिवर्सरी को साथ में मनाने का आनंद लिया. आपकी सभी शुभकामनाओं और प्यार-समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
वहीं शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मुझे स्कूल में हिस्ट्री पढ़ने से नफरत थी, लेकिन अब हिस्ट्री का हिस्सा होने पर गर्व है...ऐतिहासिक दिन की कुछ और तस्वीरें.
शो के बारे में बात करें तो बता दें कि इसे असित कुमार ने प्रोड्यूस किया है. शो को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. शो की कहानी गोकुलधाम हाउसिंग सोसायटी और इसके मेंबर्स के इर्द-गिर्द घूमती है.
शो कॉमेडी के साथ-साथ सोशल मैसेज भी देता है. इस शो में दिलीप जोशी, शैलेश लोढ़ा, अमित भट्ट, श्याम पाठक, मुनमुन दत्ता, अंबिका, सोनालिका जोशी जैसे कई स्टार्स हैं.