scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

तारक मेहता-जेठालाल के बीच हुई अनबन? सेट पर बातचीत है बंद

तारक मेहता
  • 1/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अपनी बेहतरीन कहानी और मजबूत किरदारों की वजह से ये शो सभी को पसंद आ जाता है.

तारक मेहता
  • 2/8

इस शो में दोस्ती की मिसाल है तारक मेहता और जेठालाल की दोस्ती. अगर जेठालाल मुश्किल में होता है तो तारक मेहता ही फायर ब्रिगेड बन बचाने के लिए आगे आते हैं.
 

तारक मेहता
  • 3/8

लेकिन शायद ये दोस्ती सिर्फ शूटिंग करते वक्त ही देखने को मिलती है. असल जिंदगी में दोनों एक दूसरे से बातचीत करना भी पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसी खबरें चल पड़ी हैं कि दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
 

Advertisement
तारक मेहता
  • 4/8

एक न्यूज पोर्टल ने बताया है कि लंबे समय से किसी बात को लेकर दोनों दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा नाराज है. ये नाराजगी भी ऐसी है कि दोनों सिर्फ शूटिंग के दौरान साथ दिखाई देते हैं और खत्म होते ही अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले जाते हैं.

तारक मेहता
  • 5/8

कहा तो ये भी जा रहा है कि ये लड़ाई काफी पुरानी है और किसी को भी इसका असल कारण नहीं पता. लेकिन सेट पर दोनों के बीच अनबन साफ महसूस की जा सकती है.

तारक मेहता
  • 6/8

कई फैन्स इस बात से हैरान हैं कि जो तारक मेहता और जेठालाल की दोस्ती शो में देखने को मिलती है, असल में दोनों एक दूसरे से इतना नाराज चल रहे हैं.  दोनों की एक्टिंग देख इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल लगता है.

तारक मेहता
  • 7/8

सूत्र की माने तो दोनों प्रोफेशन कलाकार हैं और अपने काम से काम रखते हैं. एक दूसरे के साथ शूट करना पसंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन शो के खातिर साथ में ही हैं.

तारक मेहता
  • 8/8

वैसे ये पहली बार नहीं है जब तारक मेहता के सेट से अनबन या कह लीजिए लड़ाई-झगड़े की खबर सामने आई हो. कुछ समय पहले दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता को लेकर भी ऐसी ही खबरें चल पड़ी थीं.

Photo Credit- @dilipjoshi_jethalal

Advertisement
Advertisement