'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में बबिता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की दिवाली इस साल बेहद खास रही. मुनमुन दत्ता ने दिवाली के स्पेशल मौके पर अपने लिए मुंबई में एक नया घर खरीदा है. एक्ट्रेस ने अपनी दिवाली का जश्न भी नए घर में मनाया.
मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को यह गुड न्यूज दी है. मुनमुन दत्ता ने तस्वीरों के साथ एक खास पोस्ट भी लिखी है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- नया घर...नई शुरुआत.
उन्होंने आगे लिखा- बिजी शूटिंग शेड्यूल के बीच अपने नए घर में शिफ्ट हो गई. बहुत बीमार भी पड़ी और ठीक भी हो गई. लेकिन अपने नए घर में नई शुरुआत करने के लिए काफी उत्साहित हूं. यह एक सपना सच हुआ है.
मुनमुन दत्ता ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो उनके दिवाली सेलिब्रेशन की हैं. उन्होंने अपने नए घर में ही अपने परिवार और दोस्तों संग दिवाली सेलिब्रेट की.
मुनमुन दत्ता ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने ग्राउंड जीरो से शुरुआत की थी और आज वो जहां भी पहुंची हैं, उसे लेकर खुद पर गर्व महसूस करती हैं. उनका कहना है कि यह उनकी मेहनत का ही फल है.
मुनमुन दत्ता के अलावा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर दिलीप जोशी की दिवाली भी इस साल बेहद खास और यादगार रही. दिवाली के मौके पर दिलीप जोशी ने ब्लैक कलर की Kia Sonet subcompact SUV कार खरीदी. इस कार की कीमात करीब 12.29 लाख रुपये है.
#jethalal of #tarakmehtakaultachashma with family as he buys new car this Diwali pic.twitter.com/eXu9qjoBAg
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) November 6, 2021
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिलीप जोशी जेठालाल के किरदार को बखूबी निभा रहे हैं. उनके कैरेक्टर को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, शो में मुनमुन दत्ता को भी काफी पसंद किया जाता है. स्टारकास्ट के अलावा शो की सिंपल स्टोरीलाइन फैंस के दिलों को जीत रही है.