तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस आराधना शर्मा ने हाल ही में एक पुरानी फोटो शेयर की है. उनकी थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. आराधना का ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
थ्रोबैक फोटो में आराधना किसी के साथ पोज देती दिख रही हैं. वो व्हाइट और रेड कलर के सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने आखों में काजल लगाया है और चोटी बनाई हुई है.
फोटो में आराधना का लुक काफी अलग दिख रहा है. बता दें कि आराधना को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहचान मिली थी.
उन्होंने शो में दिप्ती का रोल अदा किया था. शो के बाद से ही वो लाइमलाइट में रहती है. उनके फोटोशूट भी वायरल होते हैं. वो इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियोज भी बनाती हैं.
आराधना की अभी की की बात करें तो अब वो किसी ग्लैमरस डीवा से कम नहीं हैं. उनका इंस्टाग्राम स्टनिंग-कूल और स्टाइलिश फोटोज से भरा हुआ है.
वर्क फ्रंट पर आराधना को स्पिलिस्टविला में भी देखा गया था. इस शो से उन्हें ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. उन्हें बूगी वूगी और डांस इंडिया डांस 6 में भी देखा गया.
आराधना को शो अलादीन: नाम तो सुना होगा में भी देखा गया था. आराधना ने तारक मेहता की कास्ट के साथ भी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. शो की कास्ट के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग रही.