scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लैक ब्रा- ट्रेंडी नोज रिंग में 'तारक मेहता...' फेम Nidhi Bhanushali की फोटो वायरल, दिखा सिजलिंग अंदाज

निधि भानुशाली
  • 1/8

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे फेवरेट शोज में से एक है. शो की तरह शो की स्टारकास्ट की भी बड़ी फैन फॉलोइंग है. निधि भानुशाली, जो कभी तारक मेहता शो का हिस्सा थीं, उन्हें भी शो से एक नई पहचान मिली. इन दिनों निधि भानुशाली की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

निधि भानुशाली
  • 2/8

शो में सोनू का कैरेक्टर निभाने वाली निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. निधि अपने स्टनिंग फोटोज से फैंस के दिलों को जीतती रहती हैं. अब निधि के फैन पेज पर ब्लैक ब्रा में उनकी एक बोल्ड फोटो शेयर की गई है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है. 
 

निधि भानुशाली
  • 3/8

ब्लैक ब्रा पहने निधि की यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है. उन्होंने ट्रेंडी नोज रिंग भी पहनी हुई है, जो उनकी लुक को हाइलाइट कर रही है. 

Advertisement
निधि भानुशाली
  • 4/8

फोटो में निधि नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को मिडिल पार्टेड के साथ खुला ही रखा है.  निधि कैमरे को देखकर सीधे पोज देती नजर आ रही हैं. निधि के इस सिजलिंग अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 
 

निधि भानुशाली
  • 5/8

फैन पेजेस पर निधि की यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है. फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 
 

निधि भानुशाली
  • 6/8

 निधि आम तौर पर जिप्सी स्टाइल में नजर आती हैं, लेकिन निधि को इस अंदाज में देखना फैंस के लिए काफी इंटरेस्टिंग है.  बता दें कि निधि फिलहाल वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. 
 

निधि भानुशाली
  • 7/8

निधि को ट्रैवल करना बेहद पसंद है. वो अक्सर ही अलग-अलग लोकेशंस पर एन्जॉय करते हुए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. फैंस को निधि का हर अंदाज खूब भाता है. 

 निधि भानुशाली
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @_nino_saur

Advertisement
Advertisement