टीवी की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आ रही है. आप सभी के फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर सुनील होलकर का 40 की उम्र में निधन हो गया है. कहा जा रहा है कि एक्टर लिवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें पता चल गया था कि यह उनका अंतिम समय है.
सुनील होलकर ज्यादातर मराठी सिनेमा में एक्टिव रहे. हालांकि, हिंदी टेलीविजन से भी वह जुड़े रहे. यहां तक कि सुनील होलकर कास्टिंग में भी एक चर्चित नाम रहे.
सुनील होलकर अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं. माता- पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चों को वह छोड़ गए हैं. हालांकि, सुनील सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहे, लेकिन इनके फैन पेज से कुछ तस्वीरें मिली हैं जो परिवार के साथ हैं. सुनील, मुंबई एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने के लिए आए थे. बाद में परिवार संग इन्होंने इसी शहर में घर बसा लिया.
इसके अलावा सुनील की बॉन्डिंग 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम से भी काफी अच्छी रही है. वह शो में कुछ छोटे- मोटे किरदार निभाते देखे गए हैं. रोशन सिंह सोढ़ी की कार उन्हें बहुत पसंद थी.
सुनील अक्सर ही सोढ़ी की गाड़ी में बैठकर फोटोशूट कराया करते थे. सेट पर भी वह टीम से मिलने के लिए जाते रहते थे. सुनील होलकर ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'गोष्ट एका पैठाणीची' में भी काम किया था.
इसके अलावा फिल्म 'मोरया' में सुनील का शानदार अभिनय देखने को मिला था. इतना ही नहीं, सुवनील होलकर फिल्म 'साष्ठा पैठानी' में थे. इस फिल्म में इनकी बेहतरीन एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी.
सुनील हिंदी टीवी का बड़ा चेहरा रहे. एक्टर को 'मैडम सर', 'मिस्टर योगी' जैसे ड्रामाज में देखा गया. दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में वह खूब कामयाब हुए.
सुनील, अशोक हांडे के चौरंग नाट्य संस्थान से भी जुड़े रहे. 12 साल इन्होंने थिएटर में काम किया. सुनील के 40 की उम्र में इस तरह चले जाने से उनके फैन्स के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.
यहां तक कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम की ओर से भी सुनील के निधन पर शोक जताया गया है. स्टार कास्ट ने सुनील को श्रद्धांजलि दी है. परिवार वालों के लिए यह बेहद ही दुख की घड़ी है. (Photos- facebook)