scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

TMKOC: इतनी बार बदल चुके 'तारक मेहता' के टप्पू, कौन बना दर्शकों का फेवरेट?

 राज अनादकट
  • 1/8

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई साल से टेलीविजन का फेवरेट शो बना हुआ है. इस शो ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कई किरदारों को घर-घर पॉपुलर भी बनाया है. इन्हीं चंद किरदारों में एक टप्पू भी है. 

 राज अनादकट, नीतीश भलूनी
  • 2/8

राज अनादकट के जाने के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नए टप्पू की एंट्री होने वाली है. शो में नीतीश भलूनी ने राज अनादकट को रिप्लेस किया है. दिलचस्प बात ये है कि ये तीसरा मौका है, जब शो में टप्पू के रोल में दर्शक एक नया चेहरा देखेंगे. 
 

भाव्या गांधी
  • 3/8

जब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने टीवी पर दस्तक दी, तो सबसे पहले टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर भाव्या गांधी थे. भाव्या गांधी ने टप्पू के रोल को इस तरह निभाया कि उनके अलावा किसी और को उस किरदार में इमेजन करना मुश्किल था. 
 

Advertisement
भाव्या गांधी
  • 4/8

पर दर्शकों का दिल तोड़ते हुए भाव्या गांधी ने 2017 में शो को अलविदा कह दिया. भाव्या गांधी ने जब शो छोड़ा, तो उनकी जगह ये रोल राज अनादकट को ऑफर हुआ. 

 राज अनादकट
  • 5/8

तारक मेहता के फैंस को इस खबर ने झटका जरूर दिया, पर बाद में जब राज अनादकट ने शो में एंट्री ली, तो उन्होंने उस रोल में फिट होने की पूरी कोशिश की. बहुत कम ऐसा होता जब एक रोल में लोग किसी दूसरे एक्टर को अपनाते हैं. पर राज अनादकट ने दर्शकों का दिल जीत कर साबित किया कि उनमें कुछ तो बात है. 

 राज अनादकट
  • 6/8

फैंस राज अनादकट को टप्पू के तौर पर एंजॉय कर ही रहे थे कि कुछ महीने पहले उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया. भाव्या गांधी के बाद राज अनादकट का शो से जाना, फैंस को फिर से अपसेट कर गया. 

नीतीश भलूनी
  • 7/8

वहीं अब 'तारक मेहता' में राज अनादकट की जगह नीतीश भलूनी आ रहे हैं. देखना होगा कि भाव्या गांधी और राज अनादकट के बाद फैंस इन्हें कितना प्यार दे पाते हैं. 
 

भाव्या गांधी
  • 8/8

आप भाव्या गांधी और राज अनादकट के बाद अब नीतीश को टप्पू के रोल में देखने के लिए तैयार हैं ना?

PHOTOS CREDIT - Instagram 

Advertisement
Advertisement