पिछले कई सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का बेहतरीन मनोरंजन कर रहा है. शो में बबीता जी और जेठालाल की खट्टी-मीट्ठी केमिस्ट्री तो आज भी सभी को हंसा जाती है.
लेकिन जो ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री सभी को इतनी पसंद आती है, एक बार ऐसा कुछ हो गया था कि दोनों जेठालाल और बबीता ने एक दूसरे से बात करना ही छोड़ दिया था.
ये किस्सा कुछ साल पहले का बताया जाता है जब सेट पर दिलीप जोशी ( जेठालाल) के कुछ दोस्त आए थे. अब क्योंकि वो दोस्त तारक मेहता के सेट पर पहुंच गए, ऐसे में सभी मुनमुन दत्ता ( बबीता जी) संग एक फोटो चाहते थे.
बताया जाता है कि उस समय उन दोस्तों ने दिलीप से अपील की की थी कि वे मुनमुन को मनाए और एक तस्वीर क्लिक करवा दें. अब दोस्तों की फरमाइश पर दिलीप ने सेट पर ही मुनमुन को एक फोटो के लिए कह दिया था.
हैरानी इस बात की रही कि मुनमुन ने फोटो खिंचवाने से ही मना कर दिया. उन्होंने अपने मूड का हवाला देकर फोटो क्लिक ही नहीं करवाई. अब दोस्तों के सामने तो दिलीप क्या ही कहते, लेकिन इस घटना ने उन्हें काफी दुखी कर दिया था.
कहा जाता है कि दिलीप, मुनमुन से इतने नाराज हो गए थे कि कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई थी. सिर्फ यही नहीं, दिलीप ने यहां तक कहा था- आपने पूरी दुनिया के सामने हमारी यूनिट का इम्प्रेशन खराब कर दिया.
अब ये घटना तो कुछ साल पुरानी है, ऐसे में कह सकते हैं कि अब दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के बीच सबकुछ ऑल इज वेल है. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री तो दमदार दिख रही है.