scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कोरोना के साइड इफेक्ट से जूझ रहे 'जेठालाल', शेयर किया फनी VIDEO

जेठालाल
  • 1/8

कोरोना काल में कई ऐसी आदते हैं जो अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. फिर चाहे वो मास्क पहनना हो या फिर हाथ सैनिटाइज करना. लेकिन इन आदतों की वजह से कई फनी किस्से भी होने लगे हैं. ऐसा ही कुछ दिखा रहे हैं तारक मेहता के जेठालाल.

जेठालाल
  • 2/8


एक्टर दिलीप जोशी ने सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जेठालाल बने दिलीप अपने हाथ सैनिटाइज करना चाहते हैं. लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा होता है कि सभी हंस पड़े हैं.

जेठालाल
  • 3/8

जनाब हाथ सैनिटाइज तो करना चाहते हैं, लेकिन एक डस्टबिन उन्हें लगातार ऐसा करने से रोक रहा है.  अब हुआ यूं कि जेठालाल को लगा कि उसके पास पैडल मारने वाला सैनिटाइजर है जिसमें पैर से प्रेस कर सैनिटाइजर निकाला जा सकता है.
 

Advertisement
जेठालाल संग बबीता
  • 4/8

लेकिन असल में वो तो नॉर्मल सैनिटाइजर है जिसे हाथ से ही प्रेस करना पड़ेगा. लेकिन गलतफहमी के शिकार जेठालाल अपने डस्टबिन पर लगे पैडल को ही प्रेस करने लगते हैं.

जेठालाल
  • 5/8

उस वीडियो को शेयर करते हुए दिलीप जोशी ने फनी बात लिखी है. वे कहते हैं- Not so new नॉर्मल के साइड इफेक्ट. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है और फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
 

जेठालाल
  • 6/8

कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुए दिलीप जोशी अब काफी कुछ शेयर करते रहते हैं. वे फैन्स को दिखाते हैं कि तारक मेहता के बाहर भी उनकी एक जिंदगी है. 

पोपटलाल
  • 7/8

तारक मेहता शो की बात करें तो अभी पोपटलाल का प्लाट दिखाया जा रहा है. ऐसे दावे किए गए हैं कि पोपटलाल ने शादी कर ली है. उसके घर में एक लड़की को भी देखा जा सकता है.

पोपटलाल
  • 8/8

आने वाले एपिसोड्स में कुछ बड़े ट्विस्ट एंड टर्नस आने वाले हैं. फैन्स प्रोमो को देख काफी बेसब्र हो चुके हैं और जल्द पूरी सच्चाई जानना चाहते हैं. शो को इन नाटकीय मोड़ की वजह से टीआरपी भी बढ़िया मिलती दिख रही है.

Photo Credit- Taarak Mehta Fanclub (Instagram)

Advertisement
Advertisement