टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई दिनों से चर्चा में है. शो से शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha) जा चुके हैं. वहीं 'दयाबेन' (Dayaben) की एंट्री पर भी सस्पेंस बना हुआ है.
शैलेष लोढ़ा के एक्जिट और 'दयाबेन' की एंट्री की खबरों के बीच शो में एक नया चेहरा दिखने जा रहा है. हां.. जी... शो में पोपटलाल की दुल्हनिया कदम रखने वाली हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पोपटलाल दूल्हा बनने के लिये रेडी हो चुके हैं. मेकर्स ने पोपटलाल की दुल्हनिया भी ढूंढ ली है. नाम है खुशबू पटेल, जो जल्द ही शो में धमाकेदार तरीके से एंट्री लेने वाली हैं.
बाकी लोगों का पता नहीं पर हां खुशबू पटेल शो का हिस्सा होंगी और ये बात कंफर्म हो चुकी है. आप तक खबर पहुंचाने से पहले हमने शो को लेकर थोड़ी रिसर्च की.
इस दौरान हम एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच गये. जहां उन्होंने 'पोपटलाल' से लेकर 'बाबूजी' तक के साथ तस्वीरें पोस्ट की हुई थी. फोटोज आपके सामने हैं. इससे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत है क्या.
ये तो पता चल गया कि शो में नई एक्ट्रेस आने वाली है. सवाल ये है कि आखिर खुशबू पटेल हैं कौन? असल में खुशबू एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो लाइफ को स्टाइल में जीना जानती हैं.
खुशबू पटेल को घूमने-फिरने का बेहद शौक है. ये आप उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरों को देख कर अच्छे से समझ सकते हैं. अब देखना होगा कि एक्ट्रेस शो के बाकी स्टार्स की तरह दर्शकों के दिलों में जगह बना पाती हैं या नहीं.
अभी ये भी साफ नहीं है कि खुशबू पटेल शो में थोड़े समय के लिये आई हैं या फिर कुछ एपिसोड्स के लिये. फिलहाल जब इतना पता चल चुका है, तो आगे की जानकारी भी आप तक शेयर करते रहेंगे. अब पोपटलाल की शादी एंजॉय करिये.