तारक महेता का उल्टा चश्मा लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. इस कॉमेडी शो ने हाल ही में अपने तीन हजार एपिसोड भी पूरे कर लिए हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी लोगों की दीवानगी देखते ही बन रही है.
जो शो टीआरपी के मामले में हमेशा बढ़िया परफॉर्म करता है, अब उसके साथ एक और कामयाबी जुड़ गई है. याहू ने बताया है कि तारक मेहता को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
बड़ी बात ये है कि तारक मेहता ने महाभारत और रामायण जैसे बड़े-बड़े सीरियल्स को धूल चटा दी है. याहू की लिस्ट में महाभारत को दूसरे पायदान पर रखा गया है तो वहीं रामायण को चौथे पर.
तारक मेहता को मिली इस बड़ी सफलता से शो के जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी खासा खुश हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है. उन्होंने सभी के लिए एक मैसेज लिखा है.
दिलीप तारक मेहता को मिली इस सफलता को जनता का प्यार मानते हैं. वे लिखते हैं- ये खबर जानकर बहुत खुश हूं. हमे सबसे ज्यादा सर्च तो किया जा सकता है, लेकिन हमे तो आप से सिर्फ ओर सिर्फ प्यार मिला है. आप सभी का शुक्रिया.
तारक मेहता को मिली ये सफलता हैरान नहीं करती है. लॉकडाउन के दौरान भी इस शो के नए एपिसोड्स को लेकर सभी को इंतजार था. सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम वायरल रहते थे.
ऐसे में अब जब फिर तारक मेहता सभी को हंसने पर मजबूर कर रहा है, तो ऐसे में शो को मिल रही ये सफलता भी उसी का परिणाम है. इससे पहले भी तारक मेहता ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.