एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. जिसकी बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर हैशटेग ArrestMunmunDutta ट्रेंड हुआ. इसके बाद एक्ट्रेस को माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर माफीनामा जारी किया. अब हरियाणा में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
हरियाणा के हांसी क्षेत्र में नेशनल एलाइंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कालसान ने मुनमुन दत्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
मुनमुन की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. डीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनमुन दत्ता एक्टर अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में रही हैं.
हालांकि, उनका ये रिलेशन ज्यादा लंबा नहीं चला था. दोनों कुछ समय बाद ही अलग हो गए थे. इसके पीछे अरमान के अग्रेसिव बिहेवियर को बताया गया था. उसके बाद से एक्ट्रेस सिंगल हैं.
वो शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का रोल प्ले करती हैं. इस शो में वो पिछले 12 सालों से हैं. उनकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है.
दिलीप जोशी संग उनकी केमिस्ट्री भी फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. मुनमुन दत्ता के फोटोशूट भी काफी वायरल होते रहते हैं. उन्हें ट्रैवलिंग का भी काफी शौक है.