तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसे हर घर में देखा जाता है. शो को देखने वाले जेठालाल और बबिता जी की बॉन्डिंग के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. मगर पिछले कुछ समय से रियल लाइफ में बबिता जी की बॉन्डिंग की अफवाहें जेठालाल के बेटे टपु संग चल रही हैं.
दरअसल ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि बबिता का रोल प्ले करने वाली मुनमुन दत्ता का शो में टपु का रोल प्ले करने वाले राज अनादकट का अफेयर चल रहा है. जैसे ही ये बात सामने आई सोशल मीडिया पर दोनों को ट्रोल किया जाने लगा और कई सारे मीम्स भी बनने लग गए.
मगर मुनमुन दत्ता को और राज अनादकट को लगता है लोगों का ये अंदाज पसंद नहीं आया. क्योंकि दोनों की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई. फिर भी दोनों को ट्रोल होना पड़ा. पहले मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में प्रतिक्रिया दी और लिखा- मुझे आम जनता से ये कहना है कि मुझे आप लोगों से ज्यादा एक्सपेक्टेशन हैं. मगर जिस तरह से इसपर लोगों ने कमेंट किया है उससे पता चल रहा है कि चाहें शहर हो या कस्बा, हमारी सोसाइटी की सोच अभी भी कितनी पिछड़ी है.
सिर्फ आप लोगों के ह्यूमर की वजह से महिलाओं को उम्र के लिहाज से एक मां होने के लिहाज से कितना शर्मिंदा होना पड़ता है. ये फूहड़पन लगातार होता रहा है. मगर आपके ह्यूमर के चक्कर में किसी को मेंटली कितना डिस्टर्ब होना पड़ जाता है इस बारे में कोई नहीं सोचता.
अगले बार जब कोई इंसान डिप्रेस्ड नजर आए और खुद अपना जीवन लेने के बारे में सोचे तो फिर आपको थोड़ा ठहरकर सोचने की जरूरत है कि आपने ऐसा क्या कहा था जिसकी वजह से कोई इंसान डिप्रेशन में गया. आज मुझे खुद को भारत की बेटी कहलाने पर शर्म आ रही है. 13 साल से मैं इंडस्ट्री में सक्रिय हूं और आप लोगों को मेरी डिगनिटी पर सवाल खड़ा करने में 13 मिनट नहीं लगा.
किसने आपको ये राइट दिया है कि आप कुछ भी मनगढ़ंत लिख कर आर्टिकल छाप दें. बिना उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानें. वो भी बिना उनकी सहमति के. क्या आपके इस बर्ताव से किसी के निजी जीवन में जो नुकसान होगा उसकी रिस्पॉन्सबिलिटी लेने के लिए तैयार हैं?
मुनमुन दत्ता के अलावा शो में टपु का रोल प्ले करने वाले राज अनादकट ने लिखा कि- जो लोग भी सोशल मीडिया पर मेरे बारे में उल्टा-सीधा लिख रहे हैं कृपया एक बार सोचें कि मेरे जीवन में इसकी वजह से कितनी समस्याएं आ जाएंगी. मेरे बारे में ये खबरें चल रही हैं और बिना मेरी अनुमति के कुछ भी छापा जा रहा है. जो भी क्रिएटिव लोग ये सब कर रहे हैं वो कृपया अपनी रचनातमकता को किसी और चीज में लगाएं. भगवान उन्हें अच्छी सोच-समझ दे.