scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अपनी बिकिनी फोटोज को वायरल होते देख फूटा 'सोनू' का गुस्सा, कहा ये

निधि
  • 1/7

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभा लोकप्रियता हासिल कर चुकीं निधि भानुशाली अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की बिकनी में कई फोटोज वायरल हो चुकी हैं.
 

निधि
  • 2/7

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर निधि का बदला रूप ट्रेंड कर गया था. तारक मेहता की सोनू का ऐसा अदांज देख तमाम फैन्स हैरान रह गए थे. कई तरह के कमेंट भी कर दिए गए थे.

निधि
  • 3/7

लेकिन अब निधि भानुशाली का गुस्सा फूट पड़ा है. जब से सोशल मीडिया पर उनकी बिकिनी फोटोज वायरल हुई हैं, वे खासा नाराज हो गई हैं. उनकी नजरों में ऐसा होना ठीक नहीं है.
 

Advertisement
निधि
  • 4/7

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में निधि भानुशाली ने कहा है कि उन्हें ये जान हैरानी होती है कि लोगों को उनकी बिकिनी फोटोज में ज्यादा दिलचस्पी आ रही है. वे कहती हैं- ये मेरी जिंदगी है. मैं जो अपनी जिंदगी में करती हूं, वो सब शेयर करती हूं. सभी करते हैं ऐसा. मुझे क्या पता था कि ये सब ट्रेंड करने लगेगा.

निधि
  • 5/7

वे आगे कहती हैं- ये मजे की बात है क्योंकि इस समय कई बड़े मुद्दों पर बात होनी चाहिए. कई दूसरी जरूरी चीजे हैं. लेकिन लोगों को मेरी बिकिनी फोटोज के बारे में बात करनी है.

निधि
  • 6/7

निधि के मुताबिक उन्होंने इस बारे में अपने दोस्तों संग भी शेयर किया था. उनके दोस्त भी ये जान हैरान रह गए थे कि उनकी बिकिनी फोटोज क्यों ट्रेंड कर रही थीं.

निधि
  • 7/7

वैसे इन बिकिनी फोटोज के अलावा निधि ने ये भी बताया है कि वे अब तारक मेहता नहीं देखती हैं. उनकी नजरों में उन्हें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि पलक सिधवानी,सोनू का रोल कैसे प्ले कर रही हैं.

Credit- _ninosaur Verified

 

Advertisement
Advertisement