scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

तारक मेहता: आत्माराम भिड़े नहीं ये हैं 'माधवी भाभी' के पति, एनिवर्सरी पर शेयर की यादें

सोनालिका जोशी
  • 1/7

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कैरेक्टर्स के जरिए देश भर में मशहूर हो चुके कलाकारों की अपनी पर्नसल लाइफ भी फेमस है. शो में भिड़े की पत्नी यानी माधवी भाभी का रोल प्ले करने वाली सोनालिका जोशी की रील और रियल लाइफ लोग हमेशा जानना चाहते हैं. 
 

सोनालिका जोशी
  • 2/7

सोनालिका ने बुधवार को अपनी शादी को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 19 साल हो गए. एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर सोनिलाका उर्फ माधवी भाभी ने अपने पति समीर जोशी के साथ फोटो शेयर की. 
 

सोनालिका जोशी
  • 3/7

फोटो 19 साल पहले हुई शादी कि दोनों दूल्हा-दुल्हन के लिबास में हैं. फोटो में माधवी उर्फ सोनिलिका की मुस्कान देखते ही बन रही है. दोनों मराठी स्टाइल में जोड़े के रूप में खूब जम रहे हैं. 

Advertisement
सोनालिका जोशी
  • 4/7

इसी पोस्ट के साथ सोनालिका ने लिखा है- हमें एक साथ 19 साल हो गए. ये ही वो मुस्कान हैं जो मेरे चेहरे पर दिखती है. आने वाले सालों में हम एक दूसरे को और जानेंगे-समझेंगे जो हमारी यादें बन सकें. 

सोनालिका जोशी
  • 5/7


बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी का किरदार निभाने वाली सोनालिका काफी फेमस हैं. शो में वे ट्यूशन टीचर आत्माराम भिड़े की पत्नी बनी हैं. उनकी एक बेटी है जिस किरदार का नाम सोनू है. 

सोनालिका जोशी
  • 6/7


शो में माधवी ना सिर्फ एक हाउस वाइफ हैं बल्कि खुद का बिजनेस भी करती हैं. घर के खर्च में हाथ बढ़ाने के लिए वे अचार-पापड़ का बिजनेस करती हैं. 
 

सोनालिका जोशी
  • 7/7

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement