scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सामने आई तारक मेहता की सोनू की अनसीन तस्वीर, तीसरी फोटो देख बोले लोग- 'पीछे देखो पीछे'

निधि भानुशाली
  • 1/9

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सभी का चहेता है और इस शो से जुड़े हर छोटे-बड़े किरदार को फैंस का ढेर सारा प्यार मिलता आया है. शो की कास्ट में कई सारे लोग ऐसे रहे हैं जो अब बदल चुके हैं मगर कुछ लो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने रोल को कुछ ऐसे प्ले किया कि फैंस उनके मुरीद हो गए. 

निधि भानुशाली
  • 2/9

टपु सेना में शामिल और मास्टर बिड़े कि बेटी सोनू का रोल तो कई एक्ट्रेस कर चुकी हैं मगर इसमें सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी को मिली तो वो हैं निधि भानुशाली. निधि एक लंबे वक्त तक शो से जुड़ी रहीं और रियल लाइफ की बात करें तो मौजूदा समय में वे टपु सेना की सबसे पॉपुलर शख्सियत बन चुकी हैं. 

निधि भानुशाली
  • 3/9

निधि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बिकिनी में फोटोज शेयर करने की वजह से तो वे चर्चा में आ ही चुकी हैं और अब तो वे अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज की वजह से भी चर्चा में हैं और फैंस उनकी इन फोटोज पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
निधि भानुशाली
  • 4/9

दरअसल शो में डॉक्टर हाथी के लड़के गोगी का रोल प्ले करने वाले एक्टर कुश के अकाउंट से निधि की कुछ थ्रोबैक फोटोज वायरल हो गई हैं. इन फोटोज में वे पोज देती नजर आ रही हैं और किसी को इससे कोई आपत्त‍ि भी नहीं है. मगर एक फोटो ऐसी है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

निधि भानुशाली
  • 5/9

निधि एक फोटो में कैजुअल लुक में पोज दे रही हैं और प्यारी भी लग रही हैं. मगर उनकी फोटो से ज्यादा लोगों का ध्यान तो उनके पीछे के बैकग्राउंड की तरफ जा रहा है जहां एक कपल किस करते नजर आ रहे हैं. ये फोटो करीब 3 साल पुरानी है और अचानक ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई है. फोटो में साफ ऐसा देखा जा सकता है कि कोई लड़का-लड़की एक दूसरे को किस कर रहे हैं और इस बात से अंजान निधि फोटो खिंचा रही हैं.

निधि भानुशाली
  • 6/9

ये फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और यूजर्स इसपर मजे लेते नजर आ रहे हैं.
 

निधि भानुशाली
  • 7/9

लोग इन फोटोज पर तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- पीछे देखो, पीछे, कोई पीछे तो देखो. एक दूसरे शख्स ने लिखा कि सारे लोगों का ध्यान सिर्फ तीसरी फोटो पर है. एक अन्य शख्स ने लिखा कि- तीसरी फोटो में पीछे कुछ तो चल रहा है. कुछ लोग इसे प्यारी तस्वीर कह रहे हैं तो कुछ लोगों के लिए ये फनी है. 

निधि भानुशाली
  • 8/9

बता दें कि निधि भानुशाली बचपन से ही फैंस के बीच सोनू का किरदार निभा कर पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं. फिलहाल वे फ्रेंड्स संग ट्रिप पर जाती और एंजॉय करती नजर आती हैं. वे बेहद बिंदास हैं और अपनी पर्सनल लाइफ में किए गए एंजॉयमेंट के पल फैंस संग शेयर करने से कभी नहीं झिझकतीं. एक्ट्रेस को बिकिनी फोटोज के लिए ट्रोल भी किया गया था मगर उन्होंने इसका करारा जवाब देकर ट्रोल्स की बोलती भी बंद कर दी थी. 

निधि भानुशाली
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @kushahh_ @_ninosaur

Advertisement
Advertisement
Advertisement