scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

तारक मेहता...के टप्पू ने 8 साल तक जीता फैन्स का दिल, अब छोटे पर्दे से गायब

भव्य गांधी
  • 1/9

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू उर्फ भव्य गांधी तो आप सभी को याद होंगे. इन्होंने शो में आठ सालों तक टप्पू का किरदार निभाया था. घर-घर में इसी नाम से अपनी खास पहचान बनाई थी. यह शो आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है. 

भव्य गांधी
  • 2/9

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अगर कोई मशहूर हुआ है तो वह पूरी टप्पू सेना है. भव्य गांधी ने पूरे 8 साल तक टप्पू बनकर दर्शकों का मनोरंजन किया. उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है, लेकिन 8 साल बाद एक्टर का टीवी से मन ऊब गया और इन्होंने फिल्में करने का प्लान किया. 

भव्य गांधी
  • 3/9

भव्य ने यह शो अपने करियर के पीक पर आने के बाद छोड़ा. इतने लंबे समय तक किसी किरदार में खुद को इस तरह ढाल लेना बहुत बड़ी बात होती है. 

Advertisement
भव्य गांधी
  • 4/9

अचानक से शो को अलविदा करने का फैसला टप्पू ने जब किया तो फैन्स नाराज तो हुए, लेकिन जब उन्होंने गुजराती फिल्मों में आने की घोषणा की तो उनके सभी के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था. 

भव्य गांधी
  • 5/9

बता दें कि भव्य ने 'पप्पा तामने नहीं समझाय' और 'बाऊ न विचार' जैसी फिल्मों में काम किया है. दोनों ही फिल्मों को गुजरात में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. 

भव्य गांधी
  • 6/9

आजकल लॉकडाउन के कारण वह शूटिंग से ब्रेक लेकर घर पर फैमिली संग समय बिता रहे हैं. जल्द ही भव्य अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगे. मालूम हो कि भव्य गांधी की सभी के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलती थी. 

भव्य गांधी
  • 7/9

वह सेट पर तो सभी के साथ मस्ती करते थे. इसके अलावा शूटिंग के वक्त भी उनका अलग स्वैग देखने को मिलता था. उनका मुंह से फूंक मारकर बाल उड़ाने का अंदाज तो आज भी सभी के मन में ताजा है. 

भव्य गांधी
  • 8/9

वैसे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाद भव्य गांधी ने पिछले साल सीरियल 'शादी के सियापे' के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन न तो उस सीरियल को ज्यादा पसंद किया गया और न ही भव्य के किरदार को. भव्य इस समय अपना पूरा ध्यान गुजराती फिल्मों की तरफ लगा रहे हैं. 

भव्य गांधी
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- bhavyagandhi97)

Advertisement
Advertisement
Advertisement