पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा 13 सालों से फैंस का फेवरेट बना हुआ है. शो को खूब प्यार मिलता है. शो के कैरेक्टर, स्टोरीलाइन अक्सर चर्चा में रहते हैं.
शो में अक्सर स्पेशल सीक्वेंस के लिए नए स्टार्स को लाया जाता है. शो के स्पेशल सीक्वेंस काफी पसंद भी किए जाते हैं. ऐसे ही एक सीक्वेंस में से एक है टपु की शादी का.
एक बार शो में जेठालाल ने टपु के बाल विवाह का सपना देखा था. ये सीक्वेंस काफी लंबा चला था. एक पल के लिए तो लगने लगा था कि असल में टपु की शादी हो गई है. हालांकि, बाद में खुलासा हुआ कि ये जेठालाल का सपना था.
इस सीक्वेंस में टपु की शादी जिस लड़की से हुई थी वो अब काफी बड़ी हो गई है. शो में उनके कैरेक्टर का नाम टीना था. शादी से लेकर जेठालाल के घर की बहू बनने तक टीना ने अपने रोल को बेहद ही अच्छे से प्ले किया.
टीना का रोल जिन्होंने निभाया था उनका रियल नेम नुपूर भट्ट है. नुपूर 20 साल की हो गई हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. और अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
उनके इंस्टाग्राम पर 7 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि वो एक मीम पेज भी चलाती हैं. नुपूर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है.
रियल लाइफ में वो काफी स्टाइलिश हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर लगता है कि उन्हें ट्रैवलिंग बहुत पसंद है. वो अक्सर खूबसूरत लोकेशन्स से फोटोज शेयर करती रहती हैं.