scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

50 की हुईं तनाज ईरानी, बरकरार है एक्ट्रेस की खूबसूरती, देखें फोटोज

तनाज ईरानी, पति बच्चों के साथ
  • 1/8

एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने 8 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मनाया. उनकी जिंदगी के इस खास मौके को हसबेंड बख्त‍ियार ईरानी ने डेस्ट‍िनेशन बर्थडे में बदलकर और भी स्पेशल बनाया. लोनावला के रिजॉर्ट में तनाज ने अपने बच्चों और पर‍िवार के साथ धूमधाम से बर्थडे सेल‍िब्रेट किया. उन्होंने अपने 50वें बर्थडे सेल‍िब्रेशन की फोटोज और वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर साझा की है.

तनाज ईरानी, पति बख्त‍ियार ईरानी
  • 2/8

यूं तो उम्र देखते देखते निकल जाती है, पर तनाज को देखकर आपको इस कहावत पर एक बार शक हो सकता है. 50 की उम्र में भी तनाज काफी गॉर्ज‍ियस नजर आ रही हैं.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tannaz Irani (@tannazirani_)

तनाज ईरानी
  • 3/8

उन्होंने अपनी बर्थडे फोटोज शेयर करते हुए लिखा-  'मेरा माइलस्टोन बर्थडे! एक नहीं कई तरह से!'. तनाज ने इस पोस्ट में अपने जीने के लिए नए तरीकों को मेंशन किया है, जो कि काफी दिलचस्प है.

Advertisement
तनाज ईरानी फैम‍िली के साथ
  • 4/8

वे आगे लिखती हैं-  'मेरे लिए नए नियम- आज से मैं ऐसे समय में जियुंगी जहां मुझे किसी का डर नहीं हो, मैं ऐसे ही जंगली, बुद्धू, मजाक‍िया, पागल लड़की रहूंगी जैसी मैं थी और हूं, मैं सिर्फ अपने समय के बारे में सोचूंगी'. 

तनाज ईरानी फैम‍िली के साथ
  • 5/8

'अपने पैसे, समय और शब्द समझदारी से खर्च करूंगी. स्वभाव में सहानुभूति, समझदारी और निस्वार्थ मदद की भावना रखूंगी. और बड़े होने की जल्दबाजी नहीं करूंगी.' कोरोना काल में इस तरह के डेस्ट‍िनेशन बर्थडे सेल‍िब्रेशन के लिए तनाज ने हसबेंड बख्त‍ियार को थैंक्यू कहा.

तनाज ईरानी
  • 6/8

उन्होंने बर्थडे से कुछ शानदार फोटोशूट्स भी शेयर किए हैं जिसमें तनाज बाथटब में पोज देती नजर आ रही हैं. गोल्ड एंड सिल्वर कलर की ड्रेस में तनाज बेहद खूबसूरत नजर आईं. 

तनाज ईरानी, पति बच्चों के साथ
  • 7/8

बख्त‍ियार ने भी बच्चों और पत्नी संग क्वाल‍िटी टाइम बिताते फोटोज शेयर किए हैं. चारों स्व‍िमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. तनाज की इन फोटोज को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका 50वों बर्थडे सेल‍िब्रेशन हर तरह से खास रहा. 
 

तनाज ईरानी फैम‍िली के साथ
  • 8/8

मालूम हो तनाज ईरानी इन दिनों सीरियल अपना टाइम भी आएगा में नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्हें कहां हम कहां तुम में देखा गया था. वे पिछले कई सालों से छोटे पर्दे पर काफी सक्र‍िय हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्हें पिछली बार 2010 में फिल्म गोलमाल 3 में देखा गया था. 

फोटोज- @tannazirani_official 

Advertisement
Advertisement