scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

तारक मेहता की नई अंजली भाभी का ग्लैमरस लुक, हो रहा वायरल

Sunayana Fozdar
  • 1/9

सुनयना कुछ समय पहले ही तारक मेहता शो से जुड़ी हैं. सुनयना अपने इस किरदार के लिए खासी उत्साहित हैं. सुनयना के असल जिंदगी की बात करें, तो वे सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी पोस्ट की गई सारी तस्वीरें अंजली भाभी के किरदार से काफी इतर हैं. सोशल मीडिया पर सुनयना का यह ग्लैमरस अवतार उनके कई फैंस को हैरान कर सकता है. हम आपसे शेयर कर रहे हैं सुनयना की कुछ तस्वीरें, जिसमें वे ग्लैमरस के साथ-साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

Sunayana Fozdar
  • 2/9

चाहे ट्रेडिशनल ड्रेस की बात हो या वेस्टर्न लुक की, सुनयना का कोई जवाब नहीं. वे हर तरह के ड्रेस में खुद को बखूबी कैरी कर लेती हैं. 

Sunayana Fozdar
  • 3/9

इस बात को इनकार नहीं किया जा सकता है कि सुनयना सोशल मीडिया स्टार हैं. मुनमुन दत्ता की ही तरह ही सुनयना अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Sunayana Fozdar
  • 4/9

सोशल मीडिया पर सुनयना की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. 

Sunayana Fozdar
  • 5/9

सोशल मीडिया पर अक्सर सुनयना टीम के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं. काफी कम समय में सेट पर उन्होंने अपना दोस्त बना लिया है.  

Sunayana Fozdar
  • 6/9

अंजली भाभी के किरदार के लिए सुनयना की तुलना अक्सर नेहा मेहता से होती रहती है. हालांकि सुनयना ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा है कि वे इस शो में नेहा की स्टाइल को कॉपी करने के बजाय अपना ओरिजनल देने की कोशिश करेंगी.

Sunayana Fozdar
  • 7/9

इस शो से जुड़ने के लिए सुनयना को कई तरह के ऑडिशन की अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ा था. इंटरव्यू में सुनयना ने बताया था कि अंंजली के किरदार के लिए मुझसे कई बार ऑडिशन लिया गया था. इतने ऑडिशन जिसकी गिनती कर पाना मुश्किल है. 

Sunayana Fozdar
  • 8/9

अपने किरदार को लेकर सुनयना एक्साइटेड से ज्यादा नर्वस थीं. इतने बड़े शो में खुद को स्थापित कर पाना सुनयना के लिए आसान नहीं था. हालांकि अब उनके काम को दर्शक पसंद करने लगे हैं. 

Sunayana Fozdar
  • 9/9

तारक मेहता से पहले सुनयना एक रिश्ता साझेदारी का, बेलन वाली बहू और संतान जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement