तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर्स राज अनादकत (टपु) और मुनमुन दत्ता (बबीता जी) हाल ही में डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में आए. रविवार को राज और मुनमुन ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया. उन्होंने ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया.
मुनमुन ने लिखा- किसने आपको ये राइट दिया है कि आप कुछ भी मनगढ़ंत लिख कर आर्टिकल छाप दें. बिना उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानें. 13 साल से मैं इंडस्ट्री में सक्रिय हूं और आप लोगों को मेरी डिगनिटी पर सवाल खड़ा करने में 13 मिनट नहीं लगा.
वहीं राज ने लिखा- जो लगातार मेरी सहमति के बिना मेरे बारे में लिख रहे हैं, उन नतीजों के बारे में सोचें जो आपकी झूठी कहानियों के कारण मेरे जीवन में हो सकते हैं. जो भी क्रिएटिव लोग ये सब कर रहे हैं वो कृपया अपनी रचनातमकता को किसी और चीज में लगाएं. भगवान उन्हें अच्छी सोच-समझ दे.
खैर, मुनमुन और राज ने अपने अफेयर की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो में ऐसे कई एक्टर्स ने काम किया है, जो आपस में रिश्तेदार हैं.
(फोटो- अमित भट्ट के बच्चे)
एक्टर अमित भट्ट शो में शुरुआत से बने हुए हैं. वो जेठालाल के पिता चंपकलाल के कैरेक्टर के रोल में हैं. आपको पता है कि शो में अमित भट्ट के जुड़वा बेटों को भी एक बार देखा गया था. उन्होंने एक सीन के लिए दो छोटे बच्चों का रोल निभाया था.
वहीं शो में टपु का रोल निभा चुके भव्या गांधी और गोगी का रोल निभा रहे समय शाह के भी बीच भी रिलेशन होने की रिपोर्ट् हैं. खबरें हैं कि दोनों कजिन ब्रदर्स हैं.
शो में एक्ट्रेस प्रिया आहूजा रीटा रिपोर्टर के रोल में हैं. प्रिया शो में कभी-कभी ही नजर आती हैं. प्रिया की शादी शो के डायरेक्टर मालव राजदा से हुई है. दोनों के एक बेटा भी है.
एक्ट्रेस दिशा वकानी भले ही कई सालों से शो में नजर नहीं आई हैं, लेकिन वो अभी भी शो का हिस्सा हैं. शो में वो दयाबेन का लीड रोल निभा रही थीं. शो में दयाबेन के भाई सुंदरलाल का कैरेक्टर मयूर वकानी निभाते हैं. आपको बता दें कि दिशा और मयूर असल जिंदगी में भी भाई-बहन हैं.