scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कितनी बड़ी हो गई है अब फैंस के चहेते शो Tarak Mehta... की टपु सेना, देखें Then and Now फोटोज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  • 1/8

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का फेवरेट शो है. शो पिछले 13 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. साल 2008 में जब ये शो शुरू हुआ था उस समय की कास्ट और अब की कास्ट में कई सारे बदलाव आए हैं. 

टपु सेना
  • 2/8

कुछ ऐसे कलाकार हैं जो अब शो का हिस्सा नहीं हैं. कुछ ऐसे किरदार हैं जिनका निधन हो गया. कुछ ऐसे किरदार भी हैं जो अब बड़े हो चुके हैं. अब टपु सेना को ही देखिए. शो की शुरुआत में टपु सेना काफी छोटी थी. मगर अब इसमें काम कर रहे चाइल्ड आर्टिस्ट वैसे चाइल्ड नहीं रहे. 

टपु सेना
  • 3/8

टपु सेना अब बड़ी हो चुकी है. अब स्कूल डेज खत्म हैं और कॉलेज लाइफ चल रही. आइये जानते हैं कि इन 13 सालों में आखिर कितनी बदल गई है दर्शकों के दिलों में राज करने वाली गोकुलधाम की टपु सेना. 
 

Advertisement
भव्य गांधी
  • 4/8

भव्य गांधी ने लंबे समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया है. फैंस सबसे ज्यादा उन्हें मिस करते हैं. वे अब 25 साल के हो चुके हैं और फिल्मों में काम भी करते हैं. वैसे भले ही अब वे काफी बड़े दिखने लगे हों मगर उनके चेहरे की मायूमियत वैसी की वैसी ही है. 

झील मेहता
  • 5/8

सबसे पहले शो में भिड़े और माधवी की बेटी का रोल झील मेहता ने प्ले किया था. झील काफी समय तक शो से जुड़ी रहीं. झील के जाने के बाद निधि भानुशाली इस शो का हिस्सा बनीं और अब तो वे भी शो छोड़ चुकी हैं. सोनू का रोल सबसे पहले प्ले करने वाली झील मेहता अब काफी बड़ी हो गई हैं. साड़ी में उनकी ये खूबसूरत तस्वीर देख आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं.

कुश शाह
  • 6/8

कुश शाह का रोल तारक मेहता शो में सबसे इंटरेस्टिंग रहा है. डॉक्टर हाथी के बेटे गोली के रोल में उन्होंने सभी को खूब एंटरटेन किया है. अभी भी वे शो के साथ जुड़े हुए हैं. अब वे काफी बड़े हो चुके हैं. मगर दो चीजें ऐसी हैं जो वैसे की वैसी हैं. पहला उनका चेहरा और दूसरी उनकी भूख. 

समय शाह
  • 7/8

तारक मेहता शो के सबसे छोटा किरदार गोगी का है. क्यूटनेस के मामले में गोगी का कोई जवाब नहीं था. पिछले 13 सालों से गोगी का रोल प्ले करने वाले समय शाह अभी भी इस शो में काम कर रहे हैं. एक्टर अपने क्यूट अंदाज और अजीब सवालों से फैंस को हंसने पर मजबूर करते नजर आए हैं. समय अब 21 साल के हो चुके हैं और वे अब भी शो के सबसे छोटे कंटेस्टेंट हैं.

तरुण उप्पल
  • 8/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिंकू का किरदार बेहद यूनिक रहा है. शो में हमेशा से ही ये सवाल सबके मन में आता था कि पिंकू के पैरेंट्स आखिर कहां हैं? हालांकि पिंकू टपु सेना में हमेशा शामिल रहते थे और हर एक खुराफात में उनका भी योगदान रहता था. वैसे पिंकू का रोल प्ले करने वाले तरुण उप्पल अब बड़े हो गए हैं. डीसेंट से दिखने वाले तरुण अब काफी हैंडसम लगते हैं. 

Advertisement
Advertisement