scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'जेठालाल' ही नहीं मुनमुन दत्ता के शादीशुदा दोस्तों को भी एक्ट्रेस पर है क्रश

मुनमुन दत्ता
  • 1/10

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी अदाओं का दीवाना सिर्फ 'जेठालाल' ही नहीं बल्क‍ि कई पब्ल‍िक भी है. इस लिस्ट में मुनमुन के कुछ दोस्तों का नाम भी अब शुमार हो गया है जो कि शादीशुदा हैं. ये हम नहीं खुद मुनमुन ने बताया है. 

मुनमुन दत्ता
  • 2/10

टाइम्स ऑफ इंड‍िया से बातचीत में मुनमुन दत्ता ने यह मजेदार खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस के कुछ मैर‍िड फ्रेंड्स भी उनपर क्रश रखते हैं. तारक मेहता शो में जेठालाल का अपनी बबीता जी (मुनमुन दत्ता) पर क्रश तो सभी ने देखा था, पर मुनमुन के दोस्तों को भी एक्ट्रेस पर क्रश है, ये नई बात है. 

मुनमुन दत्ता
  • 3/10

मुनमुन को भी दोस्तों से मिलने वाला यह अटेंशन भाता है. उन्होंने इंटरव्यू में यह कबूल भी किया था. उन्होंने कहा था- कौन सी मह‍िला होगी जिसे अटेंशन नहीं पसंद होता. मुझे भी मेरे दोस्तों के कॉम्प्लीमेंट्स मिलते हैं जिनमें से कुछ लोगों की शादी हो चुकी है. 

Advertisement
मुनमुन दत्ता
  • 4/10

'लेक‍िन उनसे मुझे कोई नुकसान नहीं है और उनकी तारीफ अच्छी होती है. वे खुलकर कहते हैं- मुझे तुमपर क्रश है. और मैं कहती हूं ठीक है.'

मुनमुन दत्ता
  • 5/10

इस इंटरव्यू में मुनमुन ने उन्होंने एक स्टॉकर का भी वाकया साझा किया था. उन्होंने बताया- मैंने इस तरह के डरावने घटनाओं का सामना किया है पहले और मुझे पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी. इसल‍िए मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत प्रोटेक्ट‍िव हूं. मेरी प्राइवेसी मेरे लिए बहुत मायने रखती है. 

मुनमुन दत्ता
  • 6/10

पिछले कुछ महीनों से मुनमुन दत्ता के अफेयर को लेकर भी काफी खबरें सामने आई हैं. खबर थी क‍ि एक्ट्रेस शो के अपने को-स्टार राज आनंदकत संग रिश्ते में हैं. राज ने तारक मेहता शो में जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभाया है. 

मुनमुन दत्ता
  • 7/10

इन खबरों के आने के बाद दोनों सेलेब्स ने इसका खंडन किया था. मुनमुन ने लोगों के इन कयासों को शर्म‍िंदगी भरा बताया था. 

मुनमुन दत्ता
  • 8/10

राज के साथ अपने रिश्ते का खंडन करने के कुछ समय बदा दोनों फिर से एक साथ नजर आए थे. हालांकि इस बार लोग मुनमुन के बारे में कुछ कहने से बचते रहे. 
 

मुनमुन दत्ता
  • 9/10

कुछ दिनों पहले मुनमुन ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन फोटो शेयर की थी. इसमें उनकी फिटनेस को साफ देखा जा सकता है. उन्होंने बताया क‍ि चार महीने बाद वे वापस अपने डेली वर्कआउट की रूटीन में वापस आ गई हैं और अब उन्हें खुद में बदलाव भी दिखने लगे हैं. 

Advertisement
मुनमुन दत्ता
  • 10/10

Photo: @munmundutta_official

Advertisement
Advertisement