तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट कॉमेडी शो है. सभी को लंबे समय से हंसा रहा ये शो अपने किरदारों की वजह से हमेशा मजबूत दिखाई पड़ता है. शो में ऐसा ही एक किरदार है बबीता जी का जो मुनमुन दत्ता प्ले करती हैं.
बबीता के रोल में मुनमुन ने खुद को ऐसे ढाल लिया है कि अब फैन्स उन्हें उनके असल नाम से कम और बबीता जी के नाम से ज्यादा जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तारक मेहता में बबीता की एंट्री कैसे हुई थी?
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जो जेठालाल शो में हमेशा बबीता जी के साथ फ्लर्ट कर रहे होते हैं, असल में उन्हीं की वजह से शो में बबीता वाला किरदार आ पाया था.
Photo Credit- Tarak Mehta Fan Club
बताया जाता है कि दिलीप जोशी के कहने पर भी मेकर्स ने तारक मेहता में मुनमुन को कास्ट करने का फैसला लिया था. दिलीप हमेशा से मानते हैं कि मुनमुन एक शानदार अभिनेत्री हैं जिन्हें लगातार मौके मिलना जरूरी है.
वैसे जेठालाल और बबीता की जोड़ी 16 साल पहले एक और शो में साथ नजर आई थी. वो सीरियल था 'हम सब बाराती'. उस कॉमेडी शो में दिलीप, नाथू के रोल में थे तो वहीं मुनमुन को मीठी का किरदार दिया गया था.
उस सफल शो के बाद ही दिलीप के कहने पर मुनमुन को तारक मेहता में लेने का फैसला लिया गया. अब जब इस शो को इतने साल हो चुके हैं, तब ये कहना गलत नहीं होगा कि मुनमुन ने बबीता के रोल के साथ पूरा न्याय किया है.
शो की बात करें तो जेठालाल और बबीता जी की खट्ठी-मीठी नोक-झोंक काफी पसंद की जाती है. एक तरफ जेठालाल उन पर लट्टू होते रहते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बबीता जी भी उनके साथ मस्ती करती दिख जाती हैं.