scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'जेठालाल' की वजह से तारक मेहता में हुई थी 'बबीता जी' की एंट्री, दिलचस्प है किस्सा

मुनमुन
  • 1/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट कॉमेडी शो है. सभी को लंबे समय से हंसा रहा ये शो अपने किरदारों की वजह से हमेशा मजबूत दिखाई पड़ता है. शो में ऐसा ही एक किरदार है बबीता जी का जो मुनमुन दत्ता प्ले करती हैं.

मुनमुन
  • 2/8

बबीता के रोल में मुनमुन ने खुद को ऐसे ढाल लिया है कि अब फैन्स उन्हें उनके असल नाम से कम और बबीता जी के नाम से ज्यादा जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तारक मेहता में बबीता की एंट्री कैसे हुई थी?

मुनमुन संग दिलीप
  • 3/8

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जो जेठालाल शो में हमेशा बबीता जी के साथ फ्लर्ट कर रहे होते हैं, असल में उन्हीं की वजह से शो में बबीता वाला किरदार आ पाया था.

Photo Credit- Tarak Mehta Fan Club

Advertisement
दिलीप जोशी
  • 4/8

बताया जाता है कि दिलीप जोशी के कहने पर भी मेकर्स ने तारक मेहता में मुनमुन को कास्ट करने का फैसला लिया था. दिलीप हमेशा से मानते हैं कि मुनमुन एक शानदार अभिनेत्री हैं जिन्हें लगातार मौके मिलना जरूरी है.

मुनमुन
  • 5/8

वैसे जेठालाल और बबीता की जोड़ी 16 साल पहले एक और शो में साथ नजर आई थी. वो सीरियल था 'हम सब बाराती'. उस कॉमेडी शो में दिलीप, नाथू के रोल में थे तो वहीं मुनमुन को मीठी का किरदार दिया गया था.

मुनमुन
  • 6/8

उस सफल शो के बाद ही दिलीप के कहने पर मुनमुन को तारक मेहता में लेने का फैसला लिया गया. अब जब इस शो को इतने साल हो चुके हैं, तब ये कहना गलत नहीं होगा कि मुनमुन ने बबीता के रोल के साथ पूरा न्याय किया है.

मुनमुन
  • 7/8

शो की बात करें तो जेठालाल और बबीता जी की खट्ठी-मीठी नोक-झोंक काफी पसंद की जाती है. एक तरफ जेठालाल उन पर लट्टू होते रहते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बबीता जी भी उनके साथ मस्ती करती दिख जाती हैं.

दिलीप जोशी
  • 8/8

लेकिन जो मस्ती शो में देखने को मिलती है, असल जिंदगी में वो सम्मान में तब्दील हो जाती है. मुनमुन बताती हैं कि वे ऑफ कैमरा दिलीप जोशी को हमेशा 'सर' कहकर संबोधित करती हैं. वे बतौर कलाकर दिलीप का काफी सम्मान करती हैं.

Photo Credit- Munmun Dutta Instagram

Advertisement
Advertisement