scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कभी 3 रुपये की आमदनी के लिए 'नट्टू काका' ने किया 24 घंटे काम, जिंदगी के अंतिम दिनों में ऐसे थे हालात

नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
  • 1/10

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक ने दुनिया को अलव‍िदा कह दिया है. रव‍िवार को घनश्याम ने 77 की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली. उनके निधन की खबर शो के प्रोड्यूसर अस‍ित मोदी ने ट्व‍िटर पर साझा की थी.

तारक मेहता शो से मशहूर हुए नट्टू काका ने भले ही उम्र के आख‍िरी पड़ाव में शोहरत हास‍िल की लेक‍िन उन्होंने अपना फिल्मी कर‍ियर काफी पहले ही शुरू कर दिया था. आइए जानें घनश्याम नायक के कर‍ियर बारे में. 
 

नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
  • 2/10

घनश्याम नायक ने बहुत ही कम उम्र से अभ‍िनय की राह पकड़ ली थी. उन्होंने 1960 में आई फिल्म मासूम में बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट काम किया था. वे कई हिट फिल्मों का भी हिस्सा रहे जिनमें हम दिल दे चुके सनम भी शामिल है. इसमें वे विट्ठल काका के नाम से नजर आए थे. 
 

नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
  • 3/10

वे बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी समेत कई फिल्मों का हिस्सा रहे. फिल्मों के अलावा टीवी में भी घनश्याम ने अच्छी साख जमाई थी. ख‍िचड़ी, एक महल हो सपनों का, दिल मिल गए, सारथी, साराभाई वर्सेज साराभाई का वे हिस्सा रहे. 
 

Advertisement
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
  • 4/10

एक पुराने इंटरव्यू में घनश्याम ने अपने स्ट्रगल पर चर्चा की थी. उन्होंने बताया था कि एक दौर ऐसा भी था जब वे 3 रुपये के लिए 24 घंटे काम किया करते थे. उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे. 

नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
  • 5/10

ऐसे भी दिन देखने को मिले जब पैसे नहीं होने के कारण उन्होंने अपने पड़ोस‍ियों से उधार लेकर बच्चों की स्कूल फीस भरी. कड़े संघर्ष के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने घनश्याम नायक की किस्मत ही बदल डाली. वे कहते हैं कि इस शो के बाद उनकी डगमगायी जिंदगी में स्थ‍िरता आई और पैसे आने लगे. 

नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
  • 6/10

तारक मेहता शो ने उन्हें शोहरत और दौलत दोनों दिलाई. तंगी के दिन बीते और उन्होंने मुंबई में दो घर खरीदे. लेक‍िन पिछले साल आए कोरोना वायरस पैनडेमिक ने सभी की जिंदगी को उलटकर रख दिया. किसी का बिजनेस ठप हो गया तो किसी का काम उनसे छ‍िन गया. घनश्याम भी इससे अछूते नहीं रहे.
 

नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक-मुनमुन दत्ता
  • 7/10

घनश्याम को कैंसर था और पिछले साल उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी. अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था. आठ गांठे निकली थीं, बाद में घनश्याम की कीमोथेरेपी चली. वे अपना इलाज करवाने के बाद काम पर वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 

नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
  • 8/10

उन्होंने पिछले साल दिए एक इंटरव्यू में कहा था 'मेरा कैंसर का इलाज चल रहा है और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. मुंबई में जल्द शूटिंग शुरू हो और मैं काम पर वापसी करूं. मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. कीमोथेरेपी महीने में एक बार होती है. डॉक्टर्स का कहना है कि मैं काम कर सकता हूं और इसमें किसी भी तरह की समस्या नहीं है.'

नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
  • 9/10

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में घनश्याम नायक ने नट्टू काका का रोल निभाया था. इस किरदार में उनकी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया. शो में वे जेठालाल के असिस्टेंट का रोल प्ले किया करते थे और उनकी दुकान में काम करते थे. अब उनके निधन के बाद शो में उनकी कमी खलेगी. 

Advertisement
नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक
  • 10/10

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने घनश्याम नायक की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारे प्यारे नट्टू काका @TMKOC_NTF हमारे साथ नहीं रहे. परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परम शांति दें.  उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दें. हम आपको नहीं भूल सकते. 

Advertisement
Advertisement