छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस ‘स्वारागिनी’ फेम तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने दम पर सफलता हासिल की है.
सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. 10 जून को तेजस्वी प्रकाश अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. तेजस्वी आज करोड़ों फैन्स के दिल पर राज करती हैं. फैशन सेंस में भी तेजस्वी अच्छे-अच्छों को टक्कर देती हैं.
हालांकि, तेजस्वी प्रकाश ने इंडस्ट्री में अपने दम पर ही जगह बनाई है. नाम कमाया है. उनका कोई गॉड फादर नहीं रहा. आजकल तेजस्वी प्रकाश, एकता कपूर के शो 'नागिन 6' में नजर आ रही हैं.
इससे पहले तेजस्वी प्रकाश 'बिग बॉस 15' में खूब पॉपुलर हुईं. इस सीजन की ट्रॉफी उन्होंने अपने नाम की. हालांकि, तेजस्वी प्रकाश के हिस्से कॉन्ट्रोवर्सी भी आई. तेजस्वी अपने शो 'पहरेदार पिया की' को लेकर काफी समय चर्चा में रहीं.
इस शो को तमाम विवादों के बाद बंद तक करना पड़ गया था. 'पहरेदार पिया की' का पहला ऐपिसोड सोनी टीवी पर 17 जुलाई 2017 को टेलिकास्ट हुआ था और एक महीने बाद ही 28 अगस्त 2017 को इसे बंद कर दिया गया था.
दरअसल, शो में 9 साल के लड़के से 18 साल की लड़की की शादी दिखाई गई थी. इस कंटेंट की दर्शकों के साथ सेलेब्रिटीज ने भी आलोचना की थी. इस शो के खिलाफ पिटीशन फाइल कर इसका विरोध किया गया था.
कई दर्शक इस शो के कॉन्सेप्ट से खासा नाराज थे. कहा गया कि सीरियल बाल विवाह को बढ़ावा दे रहा है. पहले इस शो के कंटेंट को देखते हुए टाइम स्लॉट में बदलाव किया गया, लेकिन 10.30 के स्लॉट में दर्शक नहीं मिले, जिसके कारण मेकर्स ने शो को बंद करना ही बेहतर समझा.