बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश लगातार सुर्खियों में हैं. तेजस्वी शो की विनर तो बनी हीं, इसके साथ ही नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस बनने का मौका भी मिला.
नागिन 6 के फैंस को शो में तेजस्वी प्रकाश की अदाकारी काफी पसंद आ रही है. शो के फैंस उनकी और सिंबा नागपाल की जोड़ी को खूब प्यार भी दे रहे हैं. यहां तक कुछ टाइम पहले ही सोशल मीडिया पर तेजस्वी को लेकर ये भी मांग उठी थी कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाया जाये.
फैंस की इस डिमांड से साफ है कि तेजस्वी नागिन 6 से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. शायद इसलिये उन्होंने भी फैंस को सरप्राइज देते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
लेटेस्ट फोटोशूट में तेजस्वी पिंक कलर के Co-Ord सेट में नजर आ रही हैं. बिग बॉस 15 देखते-देखते हमें ये तो पता चल ही गया था कि तेजस्वी को सिंपल रहना काफी पसंद है. लेटेस्ट फोटोज में भी सादगी से कायल करती दिखीं.
पिंक आउटफिट में तेजस्वी क्यूट और सेक्सी पोज देती दिखीं. सूर्य की रोशनी में तेजस्वी अपनी खूबसूरती और क्यूटनेस का जलवा दिखाती नजर आ रही हैं, जिसे देख कर उन पर प्यार आना वाजिब है.
अब पिंक आउटफिट में तेजस्वी खिली-खिली दिख रही थीं, तो बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा बिना कमेंट किए कैसे रह पाते. करण ने तेजस्वी की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं तुम्हें ज्यादा बेहतर क्लिक करता हूं.'
वैसे एक बात माननी पड़ेगी कि बिग बॉस 15 तेजस्वी की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों के ही लिये काफी लकी रहा. इस शो ने उन्हें प्रोफेशनल ग्रोथ तो दी ही, साथ ही करण जैसा बॉयफ्रेंड भी मिला. आपको भी ऐसा लगता है ना?