टीवी की स्टनिंग एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सांतवें आसमान पर हैं. बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद तेजस्वी प्रकाश का मचअवेटेड सीरियल नागिन 6 बीते दिन से ऑन एयर हो गया है. तेजस्वी के फर्स्ट एपिसोड को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले शो की जिस स्टोरीलाइन पर यूजर्स भड़क रहे थे, अब फर्स्ट एपिसोड के बाद फैंस सीरियल की कहानी को नया बताकर तारीफ कर रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश ने भी अपने "नागिन लुक' में फैंस के साथ सुपर गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं.
नागिन 6 के ऑन एयर होने के साथ शो की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की नागिन के लुक में फोटोज सामने आना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. नागिन के लुक में तेजस्वी प्रकाश की तस्वीरें इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई कर रही हैं.
तस्वीरों में तेजस्वी गोल्डन ब्रालेट और स्कर्ट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की ब्रालेट पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. बॉटम पर भी मैचिंग वर्क है. तेजस्वी ने अपने नागिन लुक को गोल्डन हेयर एक्सेसरीज, ईयर रिंग्स और फिंगर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है.
गोल्डन ड्रेस संग तेजस्वी का गोल्डन और ब्लैक स्मोकी आई मेकअप उनके लुक को काफी ड्रामेटिक बना रहा है. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ ट्रेंडी नथनी भी कैरी की है.
तेजस्वी हर फोटो में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. एक्सप्रेशंस क्वीन तेजस्वी के फोटोज में उनके किलर एक्सप्रेशंस उनकी तस्वीरों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं.
तेजस्वी की इन तस्वीरों को 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफें कर रहे हैं. फैंस तेजस्वी की तस्वीरों पर गॉर्जियस, हॉट जैसे कमेंट कर रहे हैं.
कई सेलेब्स भी तेजस्वी की इन तस्वीरों पर फिदा हो रहे हैं. अदा खान ने भी तेजस्वी की तस्वीर पर- 🔥🔥🔥🔥🔥 ufffff कमेंट करके उनकी तारीफ की है. लेकिन इन सभी तारीफों में सबसे स्पेशल तारीफ तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा की है. करण ने तेजस्वी के फोटो पर 2 बार कमेंट किया है. अपने एक कमेंट में करण ने लिखा- CPR needed stat!!! 🔥🔥. वहीं अपने दूसरे कमेंट में करण ने फायर और हार्ट इमोजी बनाई है.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को बिग बॉस 15 में एक दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब सारा प्यार दिया. शो के बाद भी करण और तेजस्वी अक्सर ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. दोनों को हमेशा साथ में स्पॉट किया जाता है. करण और तेजस्वी की शादी की खबरें भी वायरल रहती हैं. फैंस दोनों को साथ देखकर काफी खुश हैं.