scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Tejasswi Prakash से Simba Nagpal तक, नागिन 6 के एक एपिसोड के लिए कितना चार्ज कर रहे ये सेलेब्स? जानकर रह जाएंगे दंग

तेजस्वी प्रकाश
  • 1/11

टीवी के मोस्ट पॉपुलर सुपरनैचुरल शो नागिन 6 का आगाज हो चुका है. शो के पहले एपिसोड को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद जिस स्टोरीलाइन को यूजर्स ट्रोल कर रहे थे, पहला एपिसोड देखने के बाद अब कई फैंस कहानी को अलग और नया बताकर तारीफ कर रहे हैं.

तेजस्वी प्रकाश
  • 2/11

खास बात ये है कि इस शो के दोनों लीड स्टार्स बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट हैं. बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश शो में सर्वश्रेष्ठ नागिन के रूप में नजर आएंगी, जबकि सिम्बा नागपाल नागराज के रोल में दिखेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के स्टार्स एक एपिसोड के लिए भारी भरकम रकम चार्ज कर रहे हैं. 

तेजस्वी प्रकाश
  • 3/11

 तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस हैं. शो में तेजस्वी का नाम प्रथा है, जो एक सर्वश्रेष्ठ नागिन है. रिपोर्ट्स के अनुसार, तेजस्वी प्रकाश शो के एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. 

Advertisement
सिम्बा नागपाल
  • 4/11

सिम्बा नागपाल
नागिन 6 में सिम्बा नागपाल कैप्टन ऋषभ गुजराल के रोल में नजर आ रहे हैं. सिम्बा शो के अपकमिंग एपिसोड्स में प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) संग रोमांस करते हुए नजर आएंगे. सिम्बा भी शो के एक एपिसोड की फीस लाखों में ले रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सिम्बा एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये की फीस ले रहे हैं. 

महक चहल
  • 5/11

महक चहल
नागिन सीरीज में एक्ट्रेस महक चहल भी एंट्री हो गई है. महक शो में तेजस्वी प्रकाश की बड़ी बहन के दमदार रोल में नजर आ रही हैं. महक भी एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. 

अदा खान
  • 6/11

अदा खान
अदा खान नागिन फ्रेंचाइजी के साथ काफी समय से जुड़ी हुई हैं. नागिन 6 में भी अदा अहम रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, एक एपिसोड के लिए अदा खान 70 हजार रुपये चार्ज कर रही हैं. 

सुधा चंद्रन
  • 7/11

सुधा चंद्रन
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन शो में सिम्बा नागपाल की मां के रोल में नजर आएंगी. सुधा के कैरेक्टर का नाम सीमा गुजराल है. रिपोर्ट की मानें तो सुधा शो में सबसे ज्यादा पैसे चार्ज कर रही हैं. एक्ट्रेस के एक एपिसोड की फीस 3 लाख रुपये है. 
 

आम्रपाली गुप्ता
  • 8/11

आम्रपाली गुप्ता
अम्रपाली गुप्ता कई टीवी सीरियल्स में नेगेटिव रोल में नजर आ चुकी हैं. नागिन 6 में भी अम्रपाली का किरदार दिलचस्प है. रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 75,000 रुपये चार्ज कर रही हैं. 

उर्वशी ढोलकिया
  • 9/11

उर्वशी ढोलकिया
टीवी पर कोमोलिका बनकर राज करने वाली उर्वशी ढोलकिया अब नागिन 6 में अपने अंदाज से फैंस के दिलों को जीतेंगी. शो में उर्वशी तेजस्वी और महक के मां के रोल में नजर आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये ले रही हैं. 
 

Advertisement
रवि छाबड़ा
  • 10/11

रवि छाबड़ा
राइजिंग एक्टर रवि छाबड़ा नागिन 6 में सिम्बा नागपाल के दोस्त के रोल में दिखाई देंगे. इस शो के एक एपिसोड के लिए रवि 45 हजार रुपये की फीस ले रहे हैं. 

अदा खान
  • 11/11

(Photo Credit- Celebs Instagram)

Advertisement
Advertisement