scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

गोविंदा-शक्ति कपूर से चंकी पांडे ने लिया उधार, सालों से नहीं किया वापस, उड़ी खिल्ली

कपिल शर्मा
  • 1/8

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर इस वीकेंड बड़ा धमाल होने वाला है. इस शनिवार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बॉलीवुड के हीरो नं 1 गोविंदा की वापसी हो रही है. इसी साथ शो पर मामा से कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का भी रियूनियन होगा.

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक
  • 2/8

शो का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें मामा-भांजे को एक दूसरे के गले लगते देखा जा सकता है. कृष्णा, गोविंदा की इतनी तारीफ कर रहे हैं तो मामा से खुद ये बर्दाश्त नहीं हो रही. ऐसे में गोविंदा ने कहा- ये सब करके मामा बना रहा है क्या?

शक्ति कपूर
  • 3/8

लेकिन शो पर गोविंदा और कृष्णा ही नहीं, बल्कि बाकी सितारों की मस्ती भी देखने को मिलने वाली है. अपनी कंजूसी के लिए जाने जाने वाले चंकी पांडे की पोल एक्टर शक्ति कपूर खोलते नजर आएंगे. शक्ति ने बताया कि चंकी ने उनसे उधार लिया था.

Advertisement
चंकी पांडे
  • 4/8

प्रोमो में शक्ति कपूर, चंकी पांडे के लिए कह रहे हैं- इसने 4 साल पहले मुझसे 4000 रुपये उधार लिया था. अभी तक वापस नहीं दिया. इसपर अर्चना पूरन सिंह हंसते हुए गोविंदा से पूछती हैं- ची ची तुमसे भी उधार लिया है क्या इसने? इसपर गोविंदा कहते हैं- अरे ये वापस तो दे.

 

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक
  • 5/8

गोविंदा, शक्ति कपूर, चंकी पांडे मिलकर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर धमाल मचाने वाले हैं. तीनों 90 के दशक और अपनी फिल्मों को याद करते नजर आएंगे. इसके अलावा गोविंदा, भांजे कृष्णा की टांग भी खीचेंगे.

कपिल शर्मा
  • 6/8

शक्ति कपूर इस शो पर अपने एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर पर भी कमेंट करते दिखेंगे. प्रोमो में शक्ति बोलते हैं कि उनकी शादी इतने सालों से हो रखी है. शो पर ऑडियंस में बैठा एक भी शख्स खड़ा होकर नहीं कह सकता कि शक्ति का उससे अफेयर रहा है. ये सुनकर चंकी और गोविंदा दोनों खड़े हो जाते हैं.

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक
  • 7/8

गोविंदा सालों बाद भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. बीते 7 सालों से दोनों के बीच लड़ाई चल रही थी, जो अब खत्म हो गई है. हाल ही में गोविंदा के पैर में गोली लगी थी जिसके बाद कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा अस्पताल और उनके घर एक्टर का हाल लेने पहुंचे थे.

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक
  • 8/8

कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के दोबारा साथ आने पर फैंस के बीच काफी खुशी और उत्साह है. ये एपिसोड नेटफ्लिक्स पर इस शनिवार स्ट्रीम होगा. कॉमेडियन ने कहा था कि मामा के साथ रिश्ते सुधारने से वो बेहद खुश हैं. 

(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement