scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

The Kapil Sharma Show: 'दादी' से लेकर 'बुआजी' क्यों 'द कपिल शर्मा शो' को स्टार्स ने बीच में छोड़ा?

कपिल शर्मा
  • 1/10

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' घर-घर में मशहूर है. इसमें नजर आने वाला हर किरदार फैन्स के बीच चर्चा में रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, घर-घर में बच्चे-बच्चे के बीच इसके हर किरदार ने खास जगह बनाई है. शो टीआरपी की लिस्ट में भी अव्वल नंबर पर रहा है. कपिल ने भी कॉमेडी की दुनिया में परचम लहराया है. नेशनवाइड यह मशहूर हुए हैं. 

कपिल शर्मा
  • 2/10

हालांकि, कई बार कपिल शर्मा के शो में ऐसा भी हुआ है कि कॉमेडियन्स ने किरदार तो निभाए, लेकिन किसी न किसी कारणवश वह शो से अलग हो गए. या यूं कहिए कि शो को अलविदा कह गए. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन्हीं कॉमेडियन्स के बारे में जो किसी जमाने में इस शो में चार चांद लगाया करते थे. 

सुनील ग्रोवर
  • 3/10

कपिल का शो छोड़कर सुनील ग्रोवर सबसे पहले गए थे. सुनील 'डॉक्टर गुलाटी' और 'गुत्थी' का किरदार निभाते थे. सुनील ग्रोवर ने लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर अपनी फीलिंग्स बयां की थीं. इसके साथ ही बताया था कि क्यों उन्होंने शो को अलविदा कहा. सुनील ने लिखा था कि आपके साथ काम करके अच्छा लगा और एक्सपीरियंस भी मिला. लेकिन मैं एक सलाह देना चाहूंगा. इंसानों की इज्जत करना सीखो, जानवरों के अलावा. सभी आपकी तरह सक्सेसफुल नहीं हैं. सभी आपकी तरह टैलेंटेड भी नहीं हैं. लेकिन हां, अगर आपकी तरह टैलेंटेड होते भी तो कोई आपकी इज्जत नहीं करता. इसलिए, लोगों के प्रति संवेदनशीलता रखें. और हां, अगर कोई आपको सही कर रहा है तो उस इंसान को गाली मत दो. 

Advertisement
सुनील ग्रोवर
  • 4/10

"अपनी भाषा को ठीक करें, वह भी महिलाओं के सामने, जिन्हें आपके स्टारडम से कोई मतलब नहीं है. वे महिलाएं बस आपके साथ ट्रेवल कर रही थीं. शुक्रिया आपका मुझे यह जताने के लिए कि वह आपका शो है और आपके पास किसी को भी बाहर निकालने की पावर भी है. किसी भी वक्त. आप अच्छे हैं, अपनी फील्ड में." 2017 में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को टैग करते हुए पोस्ट लिखा था, "पाजी सुनील ग्रोवर, माफ करो अगर मैंने आपको गलती से हर्ट किया हो, आप जानते हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं. मैं खुद निराश हूं. प्यार और इज्जत हमेशा." 

सुगंधा मिश्रा
  • 5/10

सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल का हाथ छोड़ दिया था. उन्होंने कहा था कि कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद के बाद से शो का फॉर्मेट पूरी तरह से बदल गया था. उन्‍हें और बाकी कलाकारों को यह लगने लगा कि शो में उनका सफर वहीं खत्म हो जाएगा. सुनील ग्रोवर के जाने के बाद शो का पूरा फॉर्मेट बदला गया और इसे नए सिरे से शुरू किया जा रहा था. यहां तक कि हमारी मेहनत पर भी ब्रेक लग गया. शो को लेकर हमने बहुत सारे सपने देखे थे, लेकिन ऐसा लगा जैसे एक झटके में सपने टूट गए. वह दिन बहुत ही भावुक करने वाला था और हम बहुत दुखी थे.

नवजोत सिंह सिद्धू
  • 6/10

पुलवामा हमले में विवादित बयान देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से हटा दिया गया था. सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली थी. दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले के बाद सिद्धू ने पाकिस्तान की तरफदारी की थी. इसके बाद शो के मेकर्स ने उन्हें हटाने का निर्णय लिया था. शो से हटने के बाद भी सिद्धू के तेवर में कोई बदलाव नहीं आया था. उन्होंने कहा था कि मैं अपने बयान पर अभी भी अडिग हूं. 

उपासना सिंह
  • 7/10

उपासना सिंह ने कपिल के शो पर 'बुआजी' का रोल प्ले किया. इनकी कॉमेडी इतनी तगड़ी थी कि इंडस्ट्री में उनकी पहचान उनके इसी किरदार से हुई. हालांकि, एक समय ऐसा आया, जब उपासना सिंह ने शो को अलविदा कह दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में उपासना सिंह ने इसके पीछे की वजह बताई थी. उनका कहना था कि जब मैं बुआ का किरदार प्ले कर रही थी तो कपिल के साथ काम करना मुझे काफी अच्छा लगा था. इसके बाद कपिल ने खुद का शो शुरू किया. 

उपासना सिंह
  • 8/10

"मैं एक चैनल से दूसरे चैनल नहीं जा सकती थी, क्योंकि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ था. ऐसे में मैंने पुराने ही चैनल के साथ काम करना जारी रखा. मेरे और कपिल के बीच में कोई लड़ाई नहीं हुई है. लोगों को लगा कि हम दोनों में अनबन हुई इसलिए मैंने काम करना उनके साथ बंद कर दिया."

अली असगर
  • 9/10

अली असगर ने भी 'द कपिल शर्मा शो' में 'दादी' के किरदार से फैन्स के बीच पहचान बनाई. कप‍िल शर्मा और उनकी टीम के साथ कुछ मतभेद के चलते अली ने पांच साल पहले 2017 में शो छोड़ दिया था. इसके बारे में बताते हुए अली ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे मौके आते हैं जब आप दोराहे पर खड़े होते हैं और आपको कड़ा फैसला लेना होता है. मैं शो को और स्टेज को मिस करता हूं. 

Advertisement
अली असगर
  • 10/10

"हमने एक टीम की तरह काम शुरू किया. पर एक समय आया जब प्रोफेशनल तौर पर मुझे लगा कि अब बहुत ज्यादा हो गया है. क्रिएट‍िव डिफ्रेंसेस की वजह से मैंने शो छोड़ा क्योंक‍ि मेरा कैरेक्टर स्थ‍िर हो गया था और मेरा काम रुक सा गया था. उसमें इंप्रूवमेंट का कोई स्कोप नहीं था."

Advertisement
Advertisement