scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

वे मौके जब 'द कपिल शर्मा शो' में बॉलीवुड एक्टर्स ने बताए थे सीक्रेट्स

कपिल शर्मा
  • 1/9

टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में कपिल ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सीजन के कमबैक का ऐलान किया है. इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. कई मौके इस शो में ऐसे आए हैं, जब बॉलीवुड एक्टर्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इस शो पर नजर आए. इस दौरान कई बड़े स्टार्स ने अपनी लाइफ के सीक्रेट्स बताए हैं. इनमें से कई के सीक्रेट्स सुर्खियों में भी रहे हैं. आज हम इसी बारे में चर्चा करने जा रहे हैं. मालूम हो कि इस बार कपिल के शो में कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर समेत वही पुरानी स्टार कास्ट होगी. बस सुमोना चक्रवर्ती इस बार इस शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं. 

अक्षय कुमार
  • 2/9

अक्षय कुमार ने दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल न होने की वजह का खुलासा किया था. अक्षय ने कहा था कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर इसलिए नहीं जाते, क्योंकि उन्हें डर रहता है कि उन्हें ही रेस्त्रां का बिल न भरना पड़ जाए. 

काजोल
  • 3/9

काजोल ने कहा था कि जब मैं करण से पहली बार मिली तो मैं इन्हें देखकर इसलिए हंसती थी, क्योंकि इन्होंने एक डिस्को पार्टी में थ्री पीस यानी कोट, पैन्ट और टाई पहनी थी.

Advertisement
करण जौहर
  • 4/9

एक्ट्रेस काजोल और फिल्ममेकर करण जौहर की दोस्ती और दुश्मनी किसी से नहीं छिपी है. डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर करण जौहर ने बताया था कि काजोल को बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार पर क्रश था.

कृति सेनन
  • 5/9

कृति सैनन ने खुलासा किया था कि मैं बाथरूम में भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती हैं. इस समय का उपयोग मैं जरूरी मैसेज का जवाब देने के लिए करती हूं.

कुमार सानू
  • 6/9

कुमार सानू ने बताया था कि मैंने अपना पहला लाइव परफॉर्मेंस माफिया गैंग के सामने रेलवे ट्रैक पर दिया था. जब उनके पिता को पता चला कि उन्होंने माफिया गैंग के सामने गाना गाया है, तो उन्होंने जोरदार थप्पड़ जड़ा और काफी गुस्सा हुए. मेरे पिता एक रूढ़िवादी परिवार से ताल्लुक रखते थे.

सलमान खान
  • 7/9

सलमान खान ने अपने बचपन का एक किस्सा साझा करते हुए कपिल के शो पर बताया था कि एक बार क्लास टीचर ने उन्हें बिना किसी गलती के पनिष्मेंट दी थी. क्लास के बाहर निकाल दिया था, क्योंकि उन्होंने फीस नहीं भरी थी. पास से पिता सलीम गुजर रहे थे, जिन्होंने सलमान को देखा उनसे गलती को लेकर सवाल किया. इस पर सलमान ने पिता से कहा कि मुझे खुद नहीं पता कि क्लास टीचर ने ऐसा क्यों किया है. अगले दिन सलीम खान को पता चला कि सलमान के स्कूल की फीस उन्होंने नहीं भरी है, जिसके कारण एक्टर को पनिश्मेंट मिली है. सलीम ने तुरंत उनकी फीस जमा की और सलमान के क्लास टीचर ने उनसे माफी मांगी.

अरशद वारसी
  • 8/9

एक्टर अरशद वारसी भी एक बार पत्नी मारिया गोरेटी के साथ शो में पहुंचे थे. इस दौरान अरशद ने खुलासा किया था कि वह मारिया को प्रपोज करते समय उनसे काफी डर रहे थे, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं वह जोरदार थप्पड़ ना जड़ दें.

उदित नारायण
  • 9/9

उदित नारायण ने कपिल शर्मा शो में कपिल की फीस का खुलासा कर दिया था. उदित ने कपिल को यह कह कर चिढ़ाया था कि कॉमेडियन प्रति एपिसोड करीब एक करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement