टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक तो वो नंबर वन शो की हीरोइन हैं, उसके ऊपर सोने पे सुहागा उनका टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होना है. वाकई में रुपाली गांगुली के पास सेलिब्रेट करने की ढेरों वजहें हैं. नंबर वन हीरोइनों में टॉप पर काबिज रुपाली गांगुली की सालों की मेहनत का ही ये नतीजा है.
ऐसा नहीं है कि रुपाली गांगुली के पास अनुपमा शो से पहले शोहरत, नेम-फेम नहीं था. रुपाली गांगुली 7 साल की उम्र से एक्टिंग फील्ड में काम कर रही हैं. रुपाली गांगुली ने अपने करियर में कई हिट शोज किए हैं, उनमें साराभाई वर्सेज साराभाई, परवरिश जैसे शोज हैं. पर इसमें भी दो राय नहीं अनुपमा ने रुपाली गांगुली के करियर को बड़ा ब्रेकथ्रू दिया है.
क्या आप यकीन करेंगे अनुपमा सीरियल के लिए रुपाली गांगुली मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. इस रोल के लिए रुपाली गांगुली से पहले टीवी की जानी मानी अदाकाराओं को अप्रोच किया गया था. जब उनके साथ बात नहीं बनी तब मेकर्स ने रुपाली गांगुली को अप्रोच किया. और देखें इस शो ने रुपाली को टीवी की हाईएस्ट पेड हीरोइन बना दिया. जानते हैं उन एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्होंने अनुपमा के रोल को ठुकराया था.
मोना सिंह
टीवी की जस्सी को कौन नहीं जानता. मोना सिंह को अनुपमा का मीटी रोल ऑफर हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस ने क्यों इस दमदार रोल को ठुकराया, इसकी वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
साक्षी तंवर
कई सुपरहिट शोज का हिस्सा रहीं साक्षी तंवर को भी ये पॉपुलर किरदार ऑफर हुआ था. साक्षी अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ये रोल नहीं ले पाई थीं. साक्षी उस वक्त अपने वेब शो और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी थीं.
जूही परमार
कुमकुम फेम जूही परमार को जिस वक्त अनुपमा का ऑफर मिला था, तब एक्ट्रेस को दूसरा शो भी ऑफर हुआ था. जूही ने अनुपमा का रोल ठुकराकर दूसरा शो करना पसंद किया. शायद आज जूही को अपनी चॉइस पर पछतावा हो रहा होगा.
गौरी प्रधान
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं गौरी प्रधान को अगर अनुपमा का रोल मिला होता, तो नंबर वन हीरोइन का टैग उनके पास होता. खबरों के मुताबिक, गौरी ने इस रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया था. फिर मेकर्स को लगा कि वो इस रोल में फिट नहीं बैठेंगी. जिसके बाद चीजें नहीं बनीं.
श्वेता तिवारी
कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता तिवारी को भी अनुपमा का रोल ऑफर किया गया था. पर अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट्स के चलते श्वेता तिवारी इस शो के लिए हामी नहीं भर पाई थीं.
श्वेता साल्वे
श्वेता साल्वे ने अनुपमा के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया था. लेकिन फाइनेंशियल वजहों के कारण श्वेता के साथ बात आगे नहीं बढ़ पाई.