scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

2022 के वो अपकमिंग पाकिस्तानी सीरियल, जिन्हें Miss करने की गलती नहीं करना

फवाद खान, सनम सईद
  • 1/8

पाकिस्तानी सीरियल की फैन फॉलोइंग सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं है. दुनियाभर में पाकिस्तानी सीरियल्स के करोड़ों फैन हैं. हिंदुस्तान में भी पाकिस्तानी सीरियल्स खूब लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. 
 

फवाद खान
  • 2/8

पाकिस्तानी सीरियल की इसी लोकप्रियता को देखते हुए हम आपके लिये एक गुड न्यूज लाये हैं. हमने कुछ अपकमिंग पाकिस्तानी सीरियल्स की लिस्ट बनाई है. 2022 में इन सीरियल को मिस करने की गलती मत करना. 
 

सना जावेद
  • 3/8

-काला डोरिया
ये अपकमिंग शो भी हम टीवी पर प्रसारित किया जायेगा. सीरियल के मुख्य कलाकार फरहान सैयद और सना जावेद हैं. सीरियल की कहानी साइमा अकरम चौधरी ने लिखी है, जिसका इंतजार करना मुश्किल है. 

Advertisement
फवाद खान
  • 4/8

-जो बचे हैं संग समेट लो
फवाद खान दुनियाभर के करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. इस साल फवाद खान जो बचे हैं संग समेट लो के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. फवाद खान का नया शो Hum टीवी पर प्रसारित किया जायेगा. 
 

नूर हसन
  • 5/8

 -किस्मत
इस पाकिस्तानी सीरियल के लीड स्टार्स हीरा मणि और नूर हसन हैं. सीरियल जल्द ही ARY डिजिटल पर प्रसारित किया जायेगा.  हीरा मणि और नूर हसन के अलावा मुनीब बट और आइजा अवान भी शो का हिस्सा होंगे. 
 

हुमायूं सईद
  • 6/8

 -मैं मंटो नहीं हूं
इस पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल के मुख्य कलाकार हुमायूं सईद और माया अली होंगे. दोनों पहली बार पर्दे पर नजर आयेंगे, जिन्हें साथ देखने के लिये फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सीरियल की कहानी कुछ-कुछ मेरे पास तुम हो जैसी है.
 

शाहरोज सब्जवारी
  • 7/8

-शाम से पहले
ये शो भी ARY पर ही रिलीज होगा, जिसके लीड स्टार्स शाहरोज सब्जवारी और सबूर अली होंगे. सीरियल की राइटर नादिया अहमद हैं. वहीं डायरेक्टर अहमद भट्टी हैं. 

माहिरा खान
  • 8/8

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement