scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रोमांस से तोड़फोड़ तक, पहले वीक में ही टूटे ये बड़े रिकॉर्ड, अब तक का सबसे हिट सीजन बनेगा Bigg Boss 15?

सलमान खान
  • 1/9

लड़ाई-झगड़े, रोमांस और ड्रामा बिग बॉस के हर सीजन में शो की टीआरपी की भुनाने का काम करते हैं. बिग बॉस को हिट बनाने के लिए मेकर्स हर साल शो में कई बड़े ट्विस्ट्स एंड भी एड करते हैं और फिर धीरे-धीरे शो टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाना शुरू करता है. लेकिन बिग बॉस 15 के पहले हफ्ते को देखकर लग रहा है कि इस सीजन को हिट बनाने के लिए मेकर्स को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. 

सलमान खान
  • 2/9

बिग बॉस 15 का पहला हफ्ता ही काफी धमाकेदार रहा. शो के होस्ट सलमान खान पहले वीकेंड का वार एपिसोड में ही यह बोलते हुए नजर आए कि इस साल के कंटेस्टेंट्स ने पहले वीक में ही जरूरत से ज्यादा कंटेंट दे दिया है. हर साल  शो में पहले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट्स को जगाते हुए नजर आए हैं, लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब सलमान खान पहले वीक में कंटेस्टेंट्स को थोड़ा लिमिट में रहकर चीजें करने की सलाह देते हुए दिखाई दिए. 
 

सलमान खान
  • 3/9

शो के पहले वीक में बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स और  सभी जंगलवासी आमने-सामने दिखाई दिए. घर में जंगलवासियों के लिए संकट बनकर आए प्रतीक सहजपाल ने सभी से आते ही पंगा ले लिया. टास्क में प्रतीक सहजपाल की जंगलवासियों के साथ हाईवोल्टेज लड़ाई देखने को मिली. 

Advertisement
सलमान खान
  • 4/9

पहले ही वीक में शो ने तोड़ दिए ये रिकॉर्ड

जय भानुशाली संग हुई लड़ाई में प्रतीक अपना कंट्रोल खोते हुए दिखाई दिए. प्रतीक ने घर के शीशे तक तोड़ दिए. लेकिन इसमें ट्विस्ट तब आया, जब बिग बॉस ने प्रतीक के बजाए सभी 13 जंगलवासियों को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पहले ही वीक में एक साथ 13 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए. इस बात को सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में खुद कहते हुए नजर आए.

माइशा अय्यर और ईशान सहगल
  • 5/9

पहले वीक में पहली बार दिखा कंटेस्टेंट्स के बीच का रोमांस
बिग बॉस के इतिहास में सीजन 15 में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कंटेस्टेंट्स की लव स्टोरी दोस्ती से भी ज्यादा जल्दी शुरू हो गई है. वीकेंड का वार एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने भी इस बात का जिक्र किया. सलमान खान ने कहा कि उन्होंने शो में यूं तो कई लव स्टोरीज देखी हैं, लेकिन वो लव स्टोरी या तो बीच शो से शुरू होती हैं या फिर अंत तक जाकर कंटेस्टेंट्स की दोस्ती प्यार में बदलती है. लेकिन पहले वीक में ही किसी को प्यार होते कभी नहीं देखा है.

सलमान खान
  • 6/9

बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पहले ही वीक में 8 दिनों के अंदर कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे से प्यार हो गया है. सिर्फ इतना ही नहीं बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट्स माइशा अय्यर और ईशान सहगल एक दूसरे संग कैमरा के सामने इंटीमेट भी होते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

माइशा अय्यर और ईशान सहगल
  • 7/9

माइशा और ईशान का रोमांस शो में परवान चढ़ रहा है. दोनों एक दूसरे संग अक्सर ही रोमांस करते हुए देखे जा रहे हैं. ईशान और माइशा की बढ़ती नजदीकियां शो की टीआरपी को भुनाने का पूरा काम कर रही हैं. 
 

सलमान खान
  • 8/9

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स ने शो के पहले हफ्ते में इतना हाई पावर कंटेंट दे दिया है कि अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अगर पहले हफ्ते में इतना धमाका देखने को मिला है तो शो में आगे कर कितना धमाका होगा. यह बात तो खुद सलमान खान भी कहते हुए दिखाई दिए. 

सलमान खान
  • 9/9

यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स इसी तरह धमाल मचाते रहे तो बिग बॉस 15 शो के इतिहास में अब तक का सबसे हिट सीजन साबित हो सकता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement