इंडियन आइडल एक ऐसा सिंगिंग रियलिटी शो है, जिसने दशकों से कईयों की किस्मत बनाई है. इस मंच ने म्यूजिक इंडस्ट्री को कई टैलेंटेड सिंगर्स दिए हैं. इंडियन आइडल सीजन 12 ने कई मायनों में इतिहास रचा है. शो जितना विवादों में रहा उतना ही उसे पसंद भी किया गया. शो के कई कंटेस्टेंट्स को इंडियन आइडल खत्म होने से पहले सिंगिंग ऑफर्स मिल चुके हैं. कई कंटेस्टेंट्स तो अपना गाना रिकॉर्ड भी कर चुके हैं. जानते हैं इंडियन आइडल 12 के ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में जो शो खत्म होने से पहले ही स्टार बन गए हैं.
पवनदीप राजन-अरुणिता कांजीलाल ने गाया हिमेश के लिए गाना
इंडियन आइडल सीजन 12 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दोनों की जोड़ी हिट हो गई है. शो में उनका फेक लव एंगल दिखाया जाता है. जिसकी बदौलत दोनों हिट हो गए हैं. शो के जज हिमेश रेशमिया ने पवनदीप और अरुणिता के साथ अपनी एलबम का एक गाना रिकॉर्ड किया है. इसे अभी रिलीज नहीं किया गया है. फैंस को अभी इंतजार करना होगा.
स्वाई भट्ट ने हिमेश रेशमिया के लिए गाया गाना
इंडियन आइडल सीजन 12 के मोस्ट टैलेंटेड कंटेस्टेंट स्वाई भट्ट चाहे शो की ट्रॉफी जीतने से चूक गए हो, लेकिन वे करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं. स्वाई भट्ट टॉप 6 में जगह नहीं बना पाए. वे काफी पहले एलिमिनेट हो गए थे. स्वाई की सिंगिंग की अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा भी दीवानी हैं. शो के जज हिमेश रेशमिया ने स्वाई भट्ट के साथ भी गाना रिकॉर्ड किया है.
करण जौहर ने इंडियन आइडल के सेमी फिनाले में एंट्री मारी थी. शो के दो कंटेस्टेंट्स से वे इस कदर प्रभावित हुए कि दोनों को अपने प्रोडक्शन बैनर धर्मा प्रोडक्शन में उन्होंने एंट्री दे दी. ये दो नाम हैं अरुणिता कांजीलाल और मोहम्मद दानिश का.
बप्पी लहिरी ने दिया अरुणिता को ऑफर
मशहूर सिंगर बप्पी लहिरी कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल की आवाज से इंप्रेस हुए. उन्होंने अरुणिता को बंगाली साड़ी गिफ्ट की. साथ ही अरुणिता को म्यूजिक कॉन्ट्रैक्ट भी दिया. जिसके अनुसार, बप्पी लहिरी अरुणिता संग गाने को रिकॉर्ड करेंगे.
शनमुख प्रिया को मिला ऑफर
इंडियन आइडल 12 की वो कंटेस्टेंट जिसे सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया वो हैं शनमुख प्रिया. उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बनता है. शनमुख की सिंगिंग का मजाक उड़ाया जाता है. बावजूद इसके शनमुख अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने से पीछे नहीं हटतीं.
ओमंग कुमार ने दिया शनमुख को ऑफर
शनमुख प्रिया को अनु मलिक ने गाने का ऑफर दिया है. उन्होंने शनमुख से वादा किया है कि वे अपनी फिल्म में उन्हें गाने का मौका देंगे. इसके अलावा डायरेक्टर ओमंग कुमार ने भी शनमुख को सिंगिंग ऑफर दिया है. शनमुख के सिंगिंग स्टाइल ने ओमंग कुमार को काफी इंप्रेस किया है.