scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

अनुपमा से लेकर गुम हैं किसी के प्यार में तक...ये हिट शो हैं रीजनल शोज के रीमेक

अनुपमा
  • 1/9

स्टार प्लस के टीवी शोज इन द‍िनों काफी चर्चा में बने हुए हैं, चाहे फिर वो अनुपमा हो या फिर गुम हैं किसी के प्यार में. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टार प्लस के सारे शोज रीजनल टीवी शोज के रीमेक हैं. आइए जानते हैं उन टीवी शोज के बारे में...

श्रीमोई
  • 2/9

टीवी का नंबर वन शो अनुपमा बंगाली सीरियल श्रीमोई का रीमेक है. अनुपमा में रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं. श्रीमोई की बात करें तो सीरियल स्टार जलसा पर आ रहा है. इसमें इंद्रानी हलदार लीड रोल में हैं. 

इश्टी कुटुम
  • 3/9

स्टार प्लस के सीरियल इमली को भी काफी पसंद किया जा रहा है. ये शो भी बंगाली सीरीज का रीमेक है. इमली बंगाली शो इश्टी कुटुम का रीमेक है. इश्टी कुटुम को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था.

Advertisement
कुसुम डोला
  • 4/9

गुम हैं किसी के प्यार में बंगाली शो कुसुम डोला का रीमेक हैं. कुसुम डोला में ऋषि कौशिक, मधुमिता सरकार, अपराजिता घोष लीड रोल में थे. 
 

के ऑपन के पोर
  • 5/9

साथ निभाना साथिया 2 बंगाली सीरीज के ऑपन के पोर का रीमेक है. साथ निभाना साथिया को इन दिनों काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं ऑपन के पोर में पल्लवी शर्मा, मोनालिसा पॉल और अनन्या बिस्वास लीड रोल में थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

मोहोर
  • 6/9

स्टार प्लस पर कुछ समय पहले ही शो शौर्य और अनोखी की कहानी शुरू हुआ है. ये शो बंगाली शो मोहोर का रीमेक है. 

पंडियान स्टोर
  • 7/9

स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर तमिल सीरीज पंडियान स्टोर का रीमेक है. पंडियान स्टोर में वी सी चित्रा, सुजिता, हेमा राजकुमार, वेंकेट लीड रोल में थे. वहीं पंड्या स्टोर में किंशुक महाजन और शाइनी दोशी लीड रोल में हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

सांझेर बाती
  • 8/9

शो आपकी नजरों ने समझा बंगाली शो सांझेर बाती का रीमेक है. आपकी नजरों ने समझा हाल ही में रिलीज हुआ है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

गोरिंताकु
  • 9/9

मेंहदी है रचने वाली स्टार प्लस पर कुछ समय पहले ही आया है और आते ही फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ये शो तेलुगू शो गोरिंताकू का रीमेक शो है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

Advertisement
Advertisement
Advertisement