scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इन एक्ट्रेस का टीवी पर कमबैक रहा फ्लॉप, क्या दिशा परमार का चलेगा जादू?

दिशा परमार
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई हैं. काफी पसंद भी किया गया. लेकिन जब उन्होंने कमबैक किया तो वो चला नहीं. उनके कमबैक शो को पसंद नहीं किया गया. अब एक्ट्रेस दिशा परमार भी कमबैक करने जा रही हैं. वो शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में दिखेंगी. ये देखना होगा कि दिशा का कमबैक कैसा साबित होता है. 
 

टीवी एक्ट्रेस
  • 2/8


एक्ट्रेस जूही परमार को शो कुमकुम से पहचान मिली. वो बिग बॉस विनर भी रहीं. जूही ने शो संतोषी मां से कमबैक किया था. लेकिन ये अपनी छाप छोड़ने में फेल रहा. वो शो हमारी वाली गुड न्यूज में दिख रही हैं. इस शो को भी खास उपलब्धि नहीं मिली.

टीवी एक्ट्रेस
  • 3/8

परिधि को शो जोधा-अकबर के लिए जाना जाता है. वो शो पटियाला बेब्स में नजर आईं. शो में उन्हें पसंद तो किया गया, लेकिन पुरानी वाली प्रशंसा नहीं बटोर नहीं पाईं.

Advertisement
टीवी एक्ट्रेस
  • 4/8


राजश्री ठाकुर को शो सात फेरे ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई. इसके बाद उन्होंने शो शादी मुबारक से कमबैक किया, जिसे फेम नहीं मिल पाया. वो इस शो को बीच में अचानक छोड़कर चली गई थीं. 

टीवी एक्ट्रेस
  • 5/8

दीपिका कक्कड़ को शो ससुराल सिमर का के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहां हम कहां तुम से कमबैक किया था, जो कि चल नहीं पाया.

टीवी एक्ट्रेस
  • 6/8


श्वेता गुलाटी को शो दिल मिल गए के लिए जाना जाता है. उन्होंने तेरा यार हूं मैं से कमबैक किया, जो कि हिट नहीं हुआ. शो भी टीआरपी बटोर नहीं पाया.

टीवी एक्ट्रेस
  • 7/8

एक्ट्रेस मानसी जोशी, शरमन जोशी की बहन हैं. उन्होंने शो ढाई किलो प्रेम से वापसी की थी. लेकिन ये फैंस को अट्रैक्ट नहीं कर पाया. 

टीवी एक्ट्रेस
  • 8/8


सुकृति कांडपाल को शो दिल मिल गए और प्यार की ये एक कहानी से पॉपुलैरिटी हासिल की. उन्होंने शो स्टोरी 9 मंथ्स की से कमबैक किया, जो फ्लॉप हुआ.

Advertisement
Advertisement