scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टॉपलेस शूट पर एक्ट्रेस को किया ट्रोल, पड़ी फटकार तो यूजर बोला- माफ करो दीदी

टीना दत्ता
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता अपने टॉपलेस फोटोशूट के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी इन फोटोज पर एक यूजर ने जबरदस्त तरह से एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया है. अब एक्ट्रेस ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. मल्टीकलर हिप्स्टर में टीना दत्ता ने टॉपलेस फोटोशूट कराया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

टीना दत्ता
  • 2/8

फोटो शेयर करते हुए टीना दत्ता ने लिखा था, "अगर तापमान बढ़ा रही हूं तो जरा संभलकर. मुझे लगा कि नया महीना थोड़े बदलाव डिजर्व करता है. ये फोटोज थोड़ी एडिट की गई हैं. अगर आप अपनी स्किन में कम्फर्टेबल हैं तो सब ठीक है. याद रखिए कि आप जिस चीज को करने में आरामदायक महसूस करते हैं, वहीं करिए बिना किसी की सोच की परवाह किए." 

टीना दत्ता
  • 3/8

टीना के इस फोटोशूट पर एक यूजर ने भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. उन्होंने एक्ट्रेस को कपड़ों की चॉइस के लिए भी ट्रोल किया. टीना ने उस यूजर के कॉमेंट की स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उसे टैग भी किया है. 

Advertisement
टीना दत्ता
  • 4/8

उन्होंने लिखा कि क्या आप लोगों की परवरिश ऐसी ही हुई है? क्या आप लोगों ने यही सीखा? इन पर एक्शन लिया जाना चाहिए, क्योंकि यह नहीं रुकेंगे. ऐसा लगता है कि ये सभी महिलाओं से ऐसे ही बात करते हैं. 

टीना दत्ता
  • 5/8

थोड़े समय के बाद टीना दत्ता ने एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें ट्रोल ने लिखा था कि दीदी, इसके लिए मुझे माफ कर दीजिए. एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा कि अच्छा, अब मैं अचानक तुम्हारी दीदी बन गई. कितने बड़े लूजर हो तुम. 

टीना दत्ता
  • 6/8

टीना दत्ता ने सोशल मीडिया से अपना कॉमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया है. सोशल मीडिया और ट्रोल्स पर टीना दत्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा कि मैं सोशल मीडिया को अच्छी नजरों से देखती हूं. इसने लोगों के लिए कई अच्छी चीजें ओपन की हैं. 

टीना दत्ता
  • 7/8

टीना ने आगे कहा कि मैं बुरी चीजों को इग्नोर करने में विश्वास रखती हूं. ट्रोल्स से दूर रखना पसंद करती हूं. सोशल मीडिया अच्छे बिजनेस और पैसा कमाने के लिए सही जरिए है. ग्लोबल लेवल पर आप अपने फॉलोअर्स तक आसानी से पहुंच सकते हो. 

टीना दत्ता
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- tinadatta, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement