scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पिछले 20 सालों में टीवी पर आ चुके हैं ये टॉप क्राइम थ्रिलर शोज

क्राइम पेट्रोल
  • 1/8

भारतीय टीवी इंडस्ट्री में ऐसा कोई जॉनर नहीं है जिसे ना आजमाया हो. सास-बहू की कहानियों के लिए जाने जाने वाली हमारी टीवी इंडस्ट्री ने कई अलग-अलग फ्लेवर के शोज को हमें परोसा है. ऐसे में क्राइम सीरीज का नाम भी टॉप पर आता है. भारत में कई ऐसे टॉप क्राइम शोज आए हैं, जिन्हें जनता ने प्यार दिया. आज हम इन्हीं शोज के बारे में बात कर रहे हैं.

क्राइम पेट्रोल- टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक क्राइम पेट्रोल ने हम सभी को भारत का वो चेहरा दिखाया है, जिसे कम ही लोग जानते थे. यह शो लम्बे समय से चल रहा है और दर्शकों को पसंद भी आ रहा है. शो के होस्ट अनूप सोनी की लाइन 'सावधान रहिए, सतर्क रहिए' सभी की जुबान पर चढ़ी हुई है.  

सावधान इंडिया
  • 2/8

सावधान इंडिया- एक्टर सुशांत सिंह ने इस शो को होस्ट किया था. यह शो भी क्राइम पेट्रोल की तरह असल जिंदगी की खौफनाक कहानियों को दर्शाता. लम्बे समय तक टीवी पर आने के बाद यह शो बंद हो गया. हालांकि दर्शक इसे अभी भी पसंद करते हैं.

24
  • 3/8

24- इस टीवी सीरीज से बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपना टीवी डेब्यू किया था. यह शो हॉलीवुड के टीवी शो 24 से प्रेरित था. शो की कहानी एक पुलिस वाले की थी, जिसे अपनी जान पर खेलकर अपने परिवार, शहर और देश को बचाना होता है. दर्शकों ने शो को खूब प्यार दिया था और इसका सीजन 2 भी लाया गया था.
 

Advertisement
गुमराह
  • 4/8

गुमराह- चैनल वी पर आने वाले इस शो को पहले करण कुंद्रा और फिर करण पटेल ने होस्ट किया था. गुमराह: एन्ड ऑफ इनोसेंस और गुमराह: रियलिटी चेक नाम से चले इस शो के कई सीजन टीवी पर आए थे. यह भी एक असल जिंदगी की कहानियों पर आधारित सीरीज थी, जिसमें युवाओं के साथ हुई खौफनाक बातों को दिखाया जाता था.
 

कृष्णा अर्जुन
  • 5/8

कृष्णा अर्जुन- कृष्णा अर्जुन एक फन और लाइट हार्टेड क्राइम शो था. टीवी एक्टर हुसैन और श्रद्धा निगम की जोड़ी ने कृष्णा और अर्जुन का किरदार निभाया था, जो जासूस थे और मस्ती करते हुए क्राइम और मिस्ट्री को सुलझाते थे. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. शो बच्चों का फेवरेट रहा था.
 

CID
  • 6/8

CID- यह शो टीवी पर सबसे लम्बे समय तक चलने वाला क्राइम शो है. एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर अभिमन्यु और इंस्पेक्टर दया को आखिर कौन भूल सकता है. 22 सालों तक चला यह शो दर्शकों के दिल और दिमाग में बसा हुआ है. इस फिक्शनल शो ने सभी का खूब मनोरंजन किया और इसे अलविदा कहते हुए फैंस को काफी दुख हुआ था. 
 

ब्योमकेश बक्शी
  • 7/8

ब्योमकेश बक्शी- जासूस ब्योमकेश बक्शी की कहानी पर आधारित राजित कपूर का यह शो टीवी के सबसे फेमस क्राइम शोज में से एक है. इस शो से राजित कपूर ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उनके काम को खूब पसंद किया गया और शो को भी खूब प्यार मिला था. आज भी फैंस इस शो को याद करते हैं. 
 

तहकीकात
  • 8/8

तहकीकात-  इस शो को टीवी पर आए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. 1994 में दूरदर्शन पर क्राइम शो तहकीकात आया था. शो में विजय आनंद ने सैम डिसल्वा का किरदार निभाया था जो जासूस था. इसी शो में सौरभ शुक्ला गोपीचंद जासूस के किरदार में थे. यह अपने जमाने के टॉप शोज में से था, जिसे आज भी याद किया जाता है.
 

Advertisement
Advertisement