scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ट्रांसजेंडर निक्की का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, बोलीं- करण जौहर 1 Cr. भी दे तो फिल्म नहीं करूंगी

निक्की चावला
  • 1/10

एमटीवी क्रंच, इमोशनल अत्याचार और ऐस ऑफ़ स्पेस जैसे रियलिटी शो करने वाली पहली ट्रांसजेंडर मॉडल निक्की चावला लेकर आई हैं ऐसा टॉक शो जहां वो उन लोगों से बातचीत करती हैं जो अपनी असली पहचान दुनिया के सामने लाने से हिचकिचाते हैं. यह टॉक शो वो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइव करती हैं. हाल ही में उन्होंने पूजा शर्मा के साथ लाइव किया जो कि ट्रांसजेंडर होने के साथ साथ एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं और मुंबई लोकल ट्रेन में अपने डांस हुनर दिखाती हैं.

आज तक के साथ ख़ास बातचीत में निक्की चावला ने अपने इस टॉक शो के बारे में बताते हुए कहा, "मेरा बहुत मन था कि मैं भी एक ऐसा टॉक शो करूं जिससे ज़रूरतमंद लोगों की मदद हो सके, अपने बारे में बात कर सकूं और साथ ही लोगों का एंटरटेनमेंट भी करूं. अपने इंडिया में जितने भी टॉक शो हैं वो या तो फिल्मों को प्रमोट करते हैं या सिर्फ खुद को प्रमोट करने के लिए हैं. यहां बाकी चीज़ों के बारे में कोई भी बात नहीं करता और मैं इतनी पॉपुलर तो हूं नहीं कि कोई चैनल इस चीज़ को सपोर्ट करे. 

निक्की चावला
  • 2/10

''अभी हाल ही में मैंने सोचा कि अपना सोशल मीडिया इतना पॉपुलर है तो मैंने इंस्टाग्राम पर IGTV पर अपना टॉक शो शुरू किया वहां पर मैं लाइव जाती हू. हर दो महीने में शो का सेगमेंट बदलेगा. पहला सेगमेंट ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को डेडिकेटेड है इसमें हम बारीकी से बात करेंगे अपने आपको स्वीकार कैसे करें कि आप अलग नहीं हैं और ना ही गलत हैं. ट्रांसजेंडर ट्रीटमेंट के बारे में बात करेंगे, उसके लिए उनको कैसा प्रिपेयर करना है, कैसे फैमिली के सामने अपने मन की बात रखनी है , वो जो हिचकिचाहट होती है उसे कैसे ओवरकम करें इन सबके बारे में बात करते हैं. उसके बाद हम वुमन एम्पावरमेंट के बारे में बात करेंगे और उसके बाद आदमियों के लिए कुछ एपिसोड होंगे क्योंकि आजकल आदमी भी गलत चीज़ों का शिकार होते हैं."
 

निक्की चावला
  • 3/10

निक्की चावल ने आजतक अपने किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर अपनी पुरानी पहचान इसलिए नहीं बताई है क्योंकि वो बिग बॉस के घर जाकर पूरी दुनिंया के सामने अपना पहला नाम और पहचान रिवील करना चाहती हैं. बातचीत में निक्की चावला ने ये भी बताया कि साल 2015 में बिग बॉस की घर में एंट्री करने वालों की लिस्ट में वो फाइनलिस्ट भी थीं. लेकिन उनके सपनों पर पानी फिर गया.

उन्होंने कहा, " 2010 में जब मैं इस इंडस्ट्री में नई थी तब मेरा सपना था कि जब मैं बिग बॉस में जाऊंगी और वहां अपनी पुरानी पिक्चर्स सबको दिखाऊंगी. मुझे बिग बॉस से 2015 से ऑफर आ रहे हैं और 2017  में तो मैं घर में एंट्री करने वालों की लिस्ट में फाइनलिस्ट भी थी. मैं इस इंडस्ट्री में नई थी और सच कहूं तो मुझे पॉलिटिक्स समझ में भी नहीं आती है. कास्टिंग वाले ने ऐसा पॉलिटिक्स किया कि उसने मेरा नाम कैंसल करवाकर अपनी गर्लफ्रेंड बंदगी को कास्ट किया. 
 

Advertisement
निक्की चावला
  • 4/10

''उस समय ये जानकार मेरा मन बहुत खट्टा हो गया था इस इंडस्ट्री से. हालांकि बिग बॉस बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपकी इमेज बाहर क्या निकलकर आ रही है वो आपके हाथ में नहीं है.  मैं बिग बॉस के घर जाने से डरती तो हूं लेकिन मैं वहां इसलिए जाना चाहती हूं क्योंकि मुझे दुनिया के सामने जो एक कम्युनिटी की गलत छवि बनी है उसको मैं इम्प्रोवाइज करना चाहती हू. अगर इस साल बिग बॉस का ऑफर मिला ज़रूर करेंगे पर मेरी भी शर्ते हैं. उस समय भी मैंने उनको एक ही बात बोली थी कि आप मुझे तीन चीज़ें दीजिये पैसा, चांस और फेथ. ये तीन चीज़ें जब आप मुझे देंगे तो मैं गारंटी देती हूं कि मेरा जैसा एंटरटेनर आपके शो में आया ही नहीं होगा."
 

निक्की चावला
  • 5/10


रियलिटी शो के अलावा 2018 में उन्होंने टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह के साथ एक शार्ट फिल्म भी की है जिसका नाम है 'कैद'. इस शार्ट फिल्म में उन्होंने ट्रांसगर्ल का किरदार निभाया है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें सैफ अली खान की फिल्म कालाकाण्डी भी ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने ठुकरा दी.

उन्होंने कहा, "मुझे बहुत सारे रोल्स ऑफर हुए हैं लेकिन मैं थोड़ी सेलेक्टिव हूं क्योंकि मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती हूं. सैफ अली खान की फिल्म 'कालाकाण्डी' मना करने के पीछे भी यही रीज़न था. पहले उन्होंने बताया कि ट्रांसवुमन प्रॉस्टिट्यूट का रोल है वहां जाकर पता चला कि वो रोल शीमेल प्रोटीट्यूट का है जो हायतौबा, हाय-हाय जानू करते हैं, ऐसे रोल मुझे नहीं करने हैं. ये जो करन जौहर हैं और भी कई हैं जो गे होने के बावजूद अपनी फिल्मों में अपनी कम्युनिटी को गलत दिखाते हैं, मज़ाक उड़ाते हैं. ऐसे रोल्स के लिए मुझे चाहे 1 करोड़ भी ऑफर हो तो भी मैं लात मारूंगी.

निक्की चावला
  • 6/10

अपने ड्रीम रोल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, "मेरे ड्रीम रोल दो हैं एक फीमेल विलेन की तरह लॉन्च होना. जैसे सीरियल्स में वैम्प होती हैं वैसे ही फिल्मों में भी फीमेल विलन होनी चाहिए. फीमेल विलन का रोल करने में मुझे बहुत मज़ा आएगा. दूसरा ऐसा रोल जो मेरे अंदर की निक्की को चैलेंज करे. अभी हाल ही में मैंने एक वेब सीरीज़ के लिए ऑडिशन दिया है. मैं नाम तो नहीं बताऊंगी लेकिन उस वेब सीरीज़ में बहुत ही ब्यूटीफुल और टॉप एक्टर्स हैं. आप यकीन नहीं मानेंगे मैंने उस ऑडिशन के लिए 15 बार ऑडिशन दिया है क्योंकि उन्हें मेरी हर वेरिएशन देखनी थी. अलग-अलग सिचुएशन के  हिसाब से अलग-अलग तरह से रोना-हंसना ये सब देखना था जो मेरे लिए बहुत ही चैलेंजिंग था. अगर वो क्लिक हो गया तो सबसे पहले  न्यूज़ मैं आप ही के साथ शेयर करुँगी। उसमें मेरा ट्रांसगर्ल का ही रोल है लेकिन बहुत ही अच्छा है. जिस तरीके से उस किरदार को दिखाया गया है वो बहुत ही अच्छा है."
 

निक्की चावला
  • 7/10

अपनी निजी ज़िन्दगी और ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मैं बचपन से ही ऐसी थी. मुझे मेरे बदन से लेना देना नहीं था क्योंकि मेरी आत्मा शुरू से ही फीमेल रही है. मुझे फ्रॉन्क्स अच्छी लगती थी, चूड़ियां, बिंदी और श्रृंगार करना अच्छा लगता था. मुझे माधुरी जी के गानों पर डांस करना अच्छा लगता था, वो अदाएं दिखाना अच्छा लगता था. जब समाज मुझे अलग नज़रों से देखता था तो मुझे लगता था समाज में ही गलती है. ये लोग हमेशा मुझे दूसरी जगह फिट होने के लिए कहते थे. वो तो शुक्र है साइंस का, जब मुझे पता चला मैं अपना ट्रांसफॉर्मेशन करवा सकती हूं तब मुझे शुरुआत में पहली हिचकिचाहट हुई. जब मेरा ट्रीटमेंट शुरू हुआ तो उससे पहले मुझे साइकैट्रिस्ट से ट्रीटमेंट लेना पड़ा जो आपको मेंटली प्रिपेयर करते हैं.

 

ट्रांसफॉर्मेशन से पहले मुझे सोसाइटी में एक औरत की तरह ही रहना पड़ा. 2007 की बात है जब मैं दिल्ली के एक सैलून में जॉब करती थी तो मेरी जो बॉस थी वो बहुत सपोर्टिव थी. मुझे मूड स्विंग्स होते थे, वो हमेशा मेरा साथ देती थीं एक मां की तरह. जब मैं लड़कियों वाले कपड़े पहनकर पहली बार सोसाइटी से बाहर निकली तो मुझे बड़ी शर्म आ रही थी लेकिन जैसे ही मैं सैलून में गयी वहां पर मौजूद सभी लोगों ने मेरी तारीफ़ की,  सच कहूं तो मेरी पूरी शर्म वहीं ख़तम हो गई."

निक्की चावला
  • 8/10


साथ ही उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के सबसे अहम फैसले के बारे में बताया और कहा, "मेरे मम्मी पापा ने तो मेरे लिए लड़की भी देख ली थी. उन्हें लगता था की मेरी शादी हो जाएगी तो सब कुछ ठीक हो जाएगा. जब मुझे लड़कीवाले देखने आये तो मेरी सिट्टी -पिट्टी गुल, उस वक़्त मैंने मन ही मन सोचा कि देखने के लिए बुलाना था तो लड़के वालों को बुलाते. शादी के लिए मेरे घरवालों ने मुझे फोर्स भी किया फिर मैंने अपने मम्मी-पापा को बिठाकर समझाया कि आपने मुझे बचपन से एक ही चीज़ सिखाई है किसी से झूठ मत बोलो और किसी का दिल मत दुखाओ.

 

आपकी बातों में आकर मान लो मैं शादी कर भी लेती हूं, बच्चे भी हो ही जाएंगे, लेकिन मेरे दिल में जो प्यार मेरे बॉयफ्रेंड या होने वाले पति के लिए है वो प्यार मैं किसी और को नहीं दे सकती. शादी करके चलो मैं उसके साथ रह भी लेती हूं और कल को उसके सामने ये बात आ गयी कि मन से क्या है तो उस बेचारी की ज़िन्दगी बर्बाद हो जाएगी और मेरा कोई हक़ नहीं बनता कि मैं उसकी हस्ती खेलती ज़िन्दगी तबाह करूं. मेरी तरफ से ना है."
 

निक्की चावला
  • 9/10


निक्की चावला ने बताया कि उनकी माँ के तीन लड़के हैं और वो मंझले बेटे थे. जब उन्होंने अपना ट्रांसफॉर्मेशन कराने का फैसला किया तो पहले उनके माता-पिता ने उनका साथ नहीं दिया था लेकिन बाद में उन्होंने अपने प्यार से मना लिया. इतना ही नहीं ट्रांसफॉर्मेशन के दौरान उन्होंने अपना नया नाम रखने का हक़ अपनी मां को ही दिया. सभी लीगल पेपर्स में उनका नाम भले ही अनन्या चावला है, लेकिन इस ग्लैमर की दुनिया में वो निक्की नाम से मशहूर हैं. अपने माता-पिता की बात करते हुए उन्होंने कहा, "उनके लिए तो अभी भी मुश्किल है समाज के बीच एक्सेप्ट कर पाना. कई लोगों को मेरे ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में अभी भी नहीं पता है, उनके लगता है कि इनका बेटा तो US चला गया है रहने के लिए. कभी कभी वो लोग मम्मी से पूछते भी हैं कि हमने आपके बेटे के बारे में ऐसा ऐसा सुना है. 


 

Advertisement
 निक्की चावला
  • 10/10


''मैं आज भी मम्मी को एक ही बात बोलती हूं कि जब सारी दुनिया को पता है तो आपको गर्व होना चाहिए लेकिन उनको कहीं न कहीं हिचकिचाहट है तो मैं भी उनको टोकती नहीं हूं. मुझे पता है वो अपने हिसाब से चीज़ें हैंडल कर लेंगी. इसीलिए मैं जब भी वहां जाती हू तो बहुत ही कम रहती हूॉ. मेरे मां-बाप ने हर चीज़ मुझे दी है और मुझे भी उन्होंने ऐसे एक्सेप्ट कर लिया है तो जहां उनको थोड़ी हिचकिचाहट है वो होने दो, क्योंकि उन्हें तो उसी समाज में रहना है. यही वजह है कि मैंने सोसाइटी की सोच को बदलने के लिए ये इनिसिएटिव लिया है और अपना टॉक शो शुरू किया है.''

 

PHOTOS: Nikkiey Chawla Instagram

Advertisement
Advertisement