scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इस टीवी शो ने एकता कपूर को दी मात, TRP लिस्ट में बनाई नंबर 1 की जगह

कपिल शर्मा
  • 1/7

बार्क की 41वें हफ्ते (10 अक्टूब-16 अक्टूबर) की टीआरपी आ गई है. इस बार शोज की टीआरपी में उतार-चढ़ाव देखने को भी मिला. टॉप 5 में डेली शोप ने जगह बनाई हुई है. वहीं बिग बॉस, इंडियाज बेस्ट डांसर, द कपिल शर्मा शो और केबीसी जैसे शो टॉप 5 से बाहर हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन से शो टॉप पर हैं.

अनुपमां
  • 2/7

रुपाली गांगुली का शो अनुपमां नंबर वन हो गया है. शो शुरुआत से लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है. इस बार शो ने एकता कपूर के नंबर वन शो कुंडली भाग्य को पछाड़ दिया है. अनुपमा और वनराज की दोबारा शादी का प्लॉट हिट साबित हो गया. 
(फोटो क्रेडिट- Directors Kut Production)
 

अनुपमां
  • 3/7

इन दिनों शो में नया ट्विस्ट आ गया है. अनुपमा को वनराज और काव्या के रिश्ते की सच्चाई पता चल गई है. फिलहाल चल रहे प्लॉट को देखते हुए आने वाले दिनों में सीरियल के इसी पॉजिशन पर बरकरार बने रहने की उम्मीदें हैं. शो को 8161 इंप्रेशन मिले हैं.
(फोटो क्रेडिट- Directors Kut Production)

Advertisement
कुंडली भाग्य
  • 4/7

एकता कपूर के शो कुंडली भाग्य को भी काफी पसंद किया जाता है. शो अक्सर नंबर वन पॉजिशन पर रहता है. इस बार शो की टीआरपी डाउन हुई है. शो दूसरे नंबर पर आ गया है. सीरियल को 7681 इंप्रेशन मिले हैं.
 

कुंडली भाग्य
  • 5/7

कुमकुम भाग्य ने अपनी जगह बरकरार रखी है. शो इस बार भी तीसरे नंबर पर है. सीरियल को  5920 इंप्रेशन मिले हैं. इस सीरियल को भी फैंस भरपूर प्यार देते हैं.

छोटी सरदारनी
  • 6/7

इस बार चौथे नंबर पर छोटी सरदारनी आ गया है. डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर टॉप 5 से बाहर हो गया है. छोटी सरदारनी को 5281 इंप्रेशन मिले हैं. 
 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  • 7/7


कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो पिछले हफ्ते भी 5वें नंबर पर था. इस बार भी शो इसी पॉजिशन पर है. सीरियल को 5235 इंप्रेशन मिले हैं. 
 

Advertisement
Advertisement