बार्क की 43 वें हफ्ते (24 से 30 अक्टूबर) की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार भी टॉप 5 में से द कपिल शर्मा शो, केबीसी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और बिग बॉस गायब हैं. डेली सोप ने टॉप 5 में मजबूत पकड़ बनाई हुई है. आइए जानते हैं कौनसा शो किस नंबर पर है.
रुपाली गांगुली का शो अनुपमां पहले नंबर पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. शो इन दिनों ट्रेंड में बना हुआ है. सीरियल को 8706 इंप्रेशन मिले हैं.
वहीं एकता कपूर के शो कुंडली भाग्य को 7653 इंप्रेशन मिले हैं. धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या के इस शो को फैंस काफी पसंद करते हैं. शो दूसरे नंबर पर है.
एकता का ही एक और शो कुमकुम भाग्य तीसरे नंबर पर है. शो को 6002 इंप्रेशन मिले हैं. पिछले हफ्ते इस नंबर पर साथ निभाना साथिया 2 था. लेकिन इस बार शो टॉप 5 से भी गायब है.
पिछले हफ्ते चौथे नंबर कुमकुम भाग्य था. लेकिन इस बार कुमकुम भाग्य की टीआरपी में इजाफा हुआ और शो तीसरे नंबर पर पहुंच गया. वहीं चौथे नंबर पर इस हफ्ते गुम हैं किसी के प्यार में हैं. इस शो को 5210 इंप्रेशन मिले हैं.