बार्क की 37 वें हफ्ते की टीआरपी आ गई है. टीआरपी लिस्ट में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ है. एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य ने छलांग लगाई है. वहीं द कपिल शर्मा शो और नागिन 5 टॉप 5 से गायब हैं. आइए जानते हैं कौनसा शो किस नंबर पर हैं.
श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर का शो कुंडली भाग्य फैंस को लगातार एंटरटेन कर रहा है. शो पहले नंबर पर बना हुआ है. फैंस को ये शो काफी पसंद आ रहा है. कुंडली भाग्य को 8145 इम्प्रेशन मिले हैं.
दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली का शो अनुपमां है. शो जब से शुरू हुआ है तभी से अपनी पॉजिशन बनाए हुए है. अनुपमां को 6774 इम्प्रेशन मिले हैं.
तीसरे नंबर पर कुमकुम भाग्य है. 6259 इम्प्रेशन के साथ शो तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. एकता कपूर का ये शो भी फैंस को पसंद आता है. पिछल हफ्ते शो टॉप 5 से बाहर था. इस बाहर फिर शो ने इस लिस्ट में एंट्री मार ली है.
चौथे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. शो को 5971 इम्प्रेशन मिले हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 24 सितंबर को 3000 एपिसोड्स पूरे कर रहा है.