scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

TRP: टॉप 5 से बाहर कपिल शर्मा शो-नागिन, इन शोज ने मारी बाजी

कपिल शर्मा
  • 1/6

बार्क की 37 वें हफ्ते की टीआरपी आ गई है. टीआरपी लिस्ट में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ है. एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य ने छलांग लगाई है. वहीं द कपिल शर्मा शो और नागिन 5 टॉप 5 से गायब हैं. आइए जानते हैं कौनसा शो किस नंबर पर हैं. 
 

कुंडली भाग्य
  • 2/6


श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर का शो कुंडली भाग्य फैंस को लगातार एंटरटेन कर रहा है. शो पहले नंबर पर बना हुआ है.  फैंस को ये शो काफी पसंद आ रहा है. कुंडली भाग्य को 8145 इम्प्रेशन मिले हैं.

अनुपमां
  • 3/6


दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली का शो अनुपमां है. शो जब से शुरू हुआ है तभी से अपनी पॉजिशन बनाए हुए है. अनुपमां को 6774 इम्प्रेशन मिले हैं.

Advertisement
कुमकुम भाग्य
  • 4/6

तीसरे नंबर पर कुमकुम भाग्य है. 6259 इम्प्रेशन के साथ शो तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. एकता कपूर का ये शो भी फैंस को पसंद आता है. पिछल हफ्ते शो टॉप 5 से बाहर था. इस बाहर फिर शो ने इस लिस्ट में एंट्री मार ली है.
 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  • 5/6


चौथे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. शो को 5971 इम्प्रेशन  मिले हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 24 सितंबर को 3000 एपिसोड्स पूरे कर रहा है. 

इंडियाज बेस्ट डांसर
  • 6/6


 
इंडियाज बेस्ट डांसर को भी फैंस भरपूर प्यार दे रहे हैं. शो 5917 इम्प्रेशन के साथ पांचवे नंबर पर है. 

Advertisement
Advertisement